3- शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर की मदद से बॉबी लैश्ले की जीत हो
शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर WrestleMania में सबको चौंका सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स इस मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। साथ ही वो बॉबी लैश्ले का ध्यान भटकाने के बजाय उनकी मदद कर सकते हैं। वो इस मैच में ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर सकते हैं या फिर उनका ध्यान भटका सकते हैं।
बॉबी लैश्ले इसका फायदा उठाकर मैकइंटायर को हर्ट लॉक में फंसा सकते हैं। साथ ही एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए WrestleMania में चैंपियनशिप रिटेन कर सकते हैं। बाद में पता चल सकता है कि हर्ट बिजनेस को अलग करने प्लान MVP का था और उन्होंने सिर्फ मैकइंटायर को हराने के लिए ऐसा किया।
Edited by Ujjaval Palanpure