2- बॉबी लैश्ले को क्लीन जीत मिलें
पिछले एक साल में बॉबी लैश्ले ने जबरदस्त काम किया है। वो MVP के साथ आने के बाद मॉन्स्टर बन गए थे। उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल का कद बढ़ाया था। अब WWE चैंपियन के रूप में भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया है। साथ ही WWE उन्हें अब काफी कम मैच हराता है। ऐसे में लैश्ले को जीत मिल सकती हैं।
बॉबी लैश्ले का रिकॉर्ड WrestleMania में काफी ज्यादा खराब रहा है। ऐसे में WrestleMania 37 में वो रिकॉर्ड को सुधार सकते हैं। बॉबी लैश्ले को WWE ताकतवर दिखा रहा है। ऐसे में उन्हें ड्रू मैकइंटायर पर क्लीन जीत भी मिल सकती हैं। बॉबी लैश्ले की इस जीत से फैंस काफी ज्यादा खुश रहेंगे।
Edited by Ujjaval Palanpure