1- ब्रॉक लैसनर वापसी करते हुए बॉबी लैश्ले पर हमला करें
Ad
Ad
ब्रॉक लैसनर की वापसी की खबरें काफी समय से आ रही है। अब सही मायने में वो अपनी वापसी कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच हर कोई मैच देखना चाहता है। SummerSlam में यह मैच संभव हो सकता है। इस वजह से वो Money in the Bank में वापसी कर सकते हैं।
मैच में बॉबी लैश्ले की जीत के बाद या मैच के दौरान वो वापसी कर सकते हैं। वो यहां आकर WWE चैंपियन पर हमला कर सकते हैं और उन्हें चैलेंज कर सकते हैं। WWE अपने फैंस को बड़े पीपीवी में सरप्राइज दे सकता है। पहले भी ब्रॉक लैसनर ने इस इवेंट में वापसी करते हुए सभी का ध्यान खींचा है।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता है
Edited by Ujjaval Palanpure