Brock Lesnar: WWE WrestleMania 39 के आयोजन में अब केवल एक सप्ताह बाकी रह गया है। इवेंट में कई दिग्गज सुपरस्टार्स के धमाकेदार मुकाबलों को जोड़ा गया है, जिन्हें देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित होंगे। इस बीच ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी मेनिया में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।
द बीस्ट का सामना 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस से हो रहा होगा। एक तरफ लैसनर की एथलेटिक एबिलिटी होगी, दूसरी ओर नाइजीरियन जायंट की ताकत। इसलिए इस मैच को लेकर लोगों के अंदर उत्साह भरा हुआ है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 तरीकों के बारे में, जिनसे Brock Lesnar vs ओमोस मैच का अंत हो सकता है।
#)WWE WrestleMania में Brock Lesnar को क्लीन तरीके से जीत मिलेगी?
Brock Lesnar इस जनरेशन के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और अक्सर ऐसा कहा जाता रहा है कि शायद प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री को लैसनर जैसा रेसलर दोबारा कभी नहीं मिलेगा। वो अपनी शानदार एथलेटिक एबिलिटी और जबरदस्त पावर के दम पर बिग शो और केन जैसे जायंट सुपरस्टार्स को भी हरा चुके हैं।
इसका मतलब उन्हें लंबे और तगड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का काफी अनुभव है, इसलिए ओमोस के खिलाफ बढ़त बनाने में उन्हें ज्यादा मुश्किल नहीं होनी चाहिए। चूंकि ओमोस कंपनी का भविष्य हैं, इसलिए इस मैच में उन्हें मजबूत दिखाया जाना चाहिए मगर लैसनर के अनुभव और लिगेसी को देखते हुए फिलहाल उन्हें क्लीन तरीके से जीत के लिए बुक करना सही फैसला होगा।
#)बॉबी लैश्ले मैच में दखल देंगे?
WrestleMania 39 से पूर्व Brock Lesnar की दुश्मनी बॉबी लैश्ले से चल रही थी और उनकी आखिरी भिड़ंत Elimination Chamber 2023 में हुई, जिसमें द बीस्ट ने लो-ब्लो लगाकर बेईमानी से जीत दर्ज की थी। उसके बाद WWE ने सबको चौंकाते हुए दोनों की दुश्मनी को समाप्त कर दिया।
मगर Elimination Chamber के मैच का अंत दर्शा रहा था कि उनकी स्टोरीलाइन को जारी रखा जाएगा और द ऑलमाइटी उस हार का बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए संभव है कि लैश्ले, मेनिया के लैसनर vs ओमोस मैच में दखल दे सकते हैं। वहीं उनका दखल द हर्ट बिजनेस के रियूनियन के भी पुख्ता संकेत दे रहा होगा।
#)MVP की मदद से जीतेंगे ओमोस?
WrestleMania 38 के लिए ओमोस की स्टोरीलाइन बॉबी लैश्ले से शुरू हुई थी, लेकिन पिछले साल मेनिया में उन्हें द ऑलमाइटी के खिलाफ हार मिली थी। उस दौरान MVP, लैश्ले को धोखा देकर नाइजीरियन जायंट के मैनेजर बने और यहां से उनके बड़े सिंगल्स पुश की शुरुआत हुई।
WWE में वापसी के बाद MVP खुद को एक आदर्श हील मैनेजर के रूप में स्थापित कर चुके हैं और द हर्ट बिजनेस के दिनों में कई बार बॉबी लैश्ले को भी जीत दर्ज करने में मदद की थी। Raw में कुछ हफ्तों पहले Brock Lesnar ने MVP पर एफ-5 लगा दिया था, इसलिए अपना व्यक्तिगत बदला पूरा करने और अपने साथी की मदद करने के लिए वो WrestleMania के इस मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।
#)ओमोस को क्लीन तरीके से जीत मिलेगी?
ओमोस काफी समय से WWE मेन रोस्टर पर परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा फेम एजे स्टाइल्स के साथी के रूप में मिला। अब MVP उनके मैनेजर बने हुए हैं, जिनकी मदद से ओमोस ने खुद को एक खतरनाक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने में सफलता पाई है।
WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में Brock Lesnar के खिलाफ मैच मिलना भी उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है। आपको बता दें कि इन दिनों खबरें चरम पर हैं कि मेनिया के बाद द बीस्ट अपने रेसलिंग करियर को अलविदा कह सकते हैं। वैसे भी उन्हें अपने पिछले 4 सिंगल्स मैचों में से 3 में हार मिली है और ओमोस के खिलाफ हार के बाद वो रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं जिससे उनकी लिगेसी ज्यादा कमजोर ना पड़े।
#)ओमोस की हार के बाद MVP उनसे अलग हो जाएंगे?
ओमोस और MVP की जोड़ी अभी तक उनके दुश्मनों पर भारी पड़ती आई है, लेकिन क्या अब वो समय नहीं आ गया है जब नाइजीरियन जायंट अपने करियर के अगले पड़ाव की ओर प्रस्थान करें। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि ओमोस की माइक स्किल्स कुछ खास अच्छी नहीं हैं, लेकिन उनका कैरेक्टर फैंस के दिलों में जगह बनाने में सफल रहा है।
अगर WrestleMania 39 में ओमोस को Brock Lesnar के खिलाफ हार मिली तो MVP उनसे निराश होकर उन्हें धोखा दे सकते हैं, जिससे ओमोस बेबीफेस बन जाएंगे। वैसे भी MVP अपने साथी परफॉर्मर्स को मजबूत दिखाने में महारत रखते हैं और मेनिया के बाद उनका आमना-सामना होना ओमोस को बहुत फायदा पहुंचा रहा होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।