# 2 साशा बैंक्स मैच में बेली को धोका देकर नई चैंपियन बन जाएं
साशा बैंक्स की हील के रूप में वापसी और बेली का हील टर्न दोनों ही सैगेमेंट क्रिएटिव टीम ने बहुत अच्छे से तैयार की थे लेकिन अब सभी फैंस इन दोनों हील पार्टनर के बीच मैच देखना चाहते है। पिछले कुछ स्मैकडाउन के एपिसोड में साशा ने बेली को धोका देने के संकेत दिए हैं।
यह भी पढ़ें: 5 बार जब रेसलर्स किसी बड़े पीपीवी में अपनी बीमारी की वजह से हिस्सा नहीं ले पाएं
रेसलमेनिया 36 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में साशा पूर्व NXT चैंपियन बेली को धोका देने की कोशिश करे ताकि वह चैंपियन बन जाए और इन दोनों के बीच आने वाले समय चैंपियनशिप के लिए मैच देखना बहुत ही मजेदार होगा।
#3 लेसी इवांस अपना पहला टाइटल जीते
लेसी इवांस ने जब मेन रोस्टर डेब्यू किया था तो फैंस को भरोसा नहीं था कि कंपनी इन्हें बड़ा पुश देगी लेकिन फैंस इस बार गलत साबित हुए। इन्होंने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया तो कंपनी इन्हें बहुत ज्यादा पुश दिया। मेन रोस्टर में आकर इन्होंने रॉ विमेंस चैंपियनशिप और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप दोनों ही टाइटल के लिए क्रमशः बैकी लिंच एवं बेली को चैलेंज किया।
यह भी पढ़ें:"मुझे भरोसा है कि मैं आने वाले समय में रोमन रेंस से बड़ा सुपरस्टार बन जाऊंगा"
इन स्टोरीलाइन के दौरान उन्होंने बहुत अच्छा काम किया और इसलिए शायद वह रेसलमेनिया 36 में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा है अगर वह इस टाइटल को जीत जाए तो यह बहुत ही चौंकाने वाला पल होगा।