रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। WWE का समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी करीब है। इस इवेंट में दोनों दिग्गजों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। दोनों की स्टोरीलाइन साधारण रही है लेकिन उनके बीच मुकाबला जरूर ही रोचक रह सकता है। रोमन रेंस और जॉन सीना का यह मुकाबला मेन इवेंट में देखने को मिलेगा।उनके बीच पहले भी मैच देखने को मिला था। हालांकि, अब उनके मुकाबले का कद बढ़ गया है। रोमन रेंस के कैरेक्टर में बदलाव हुआ है और इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है। रोमन और जॉन अपने इस मुकाबले को बेहतर बनाने की कोशिश करने वाले हैं। सभी को उम्मीद है कि SummerSlam में यह मैच जरूर शानदार रहेगा।FRIDAY, @JohnCena comes face-to-face with @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle! 📺: #SmackDown, Friday 8e/7c on FOX pic.twitter.com/uuuPNYn0oR— WWE on FOX (@WWEonFOX) August 11, 2021सभी के मन में सवाल है कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। WWE कई अलग-अलग तरीकों से दोनों दिग्गजों के इस शानदार मुकाबले का अंत कर सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे रोमन रेंस और जॉन सीना का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच SummerSlam में खत्म हो सकता है।5- रोमन रेंस WWE SummerSlam में क्लीन जीत दर्ज करेंThe Head of the Table takes no L’s@WWERomanReigns came correct with the Travis Scott x Fragment x Air Jordan 1s on SmackDown 🔥 @brkicks pic.twitter.com/wLdWBplyeG— B/R Wrestling (@BRWrestling) August 15, 2021रोमन रेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन शानदार रहा है और उन्होंने कई सारे सुपरस्टार्स को हराया है। उन्हें चैंपियन बने हुए 346 दिनों से ज्यादा हो गए हैं। इसके बावजूद वो धमाकेदार काम कर रहे हैं और कोई भी उनके टाइटल रन से बोर नहीं हुआ है। ऐसे में WWE उन्हें चैंपियन बनाए रख सकता है और उन्हें ज्यादा ताकतवर दिखाया जा सकता है।जॉन सीना को हराना उतना आसान नहीं है। ऐसे में अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस को जॉन सीना पर बिना किसी चीटिंग के जीत मिल जाती है तो यह काफी बड़ी बात होगी। रोमन रेंस को SummerSlam में क्लीन जीत मिलने से जरूर मदद मिलेगी और इससे साफ हो जाएगा कि द ट्राइबल चीफ इतनी जल्दी टाइटल नहीं हारेंगे।