WWE Crown Jewel: 5 तरीके जिनसे Roman Reigns vs Logan Paul मैच का अंत हो सकता है

roman reigns logan paul
रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच का कैसे होगा अंत?

Roman Reigns: WWE Crown Jewel 2022 का मैच कार्ड लगभग तैयार हो चुका है और उससे पूर्व केवल एक रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड्स बाकी हैं, जिनमें बहुत धमाकेदार एक्शन देखे जाने की उम्मीद होगी। इसी प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) को लोगन पॉल के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना होगा।

यूट्यूब स्टार ने अभी तक अपने दोनों प्रो रेसलिंग मैच जीते हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो ट्राइबल चीफ के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि Crown Jewel 2022 का रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच किन 5 तरीकों से समाप्त हो सकता है।

#)रोमन रेंस क्लीन तरीके से जीत दर्ज कर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन करेंगे

@WWERomanReigns vs @LoganPaul at Crown Jewel 2022My prediction is that of course @WWERomanReigns will definitely win in this match @WWE @SonySportsNetwk #TribalChief #HeadOfTheTable @TripleH https://t.co/RXRyVyrBr1

रोमन रेंस, Payback 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, वहीं WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस दौरान वो ऐज, गोल्डबर्ग और जॉन सीना समेत कई दिग्गज रेसलर्स को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं।

उन्हें बहुत जबरदस्त लय हासिल है और उनके अगले प्रतिद्वंदी को केवल 2 प्रो रेसलिंग मैचों का अनुभव है, इसलिए उन्हें ट्राइबल चीफ के लिए ज्यादा कठिन चुनौती के रूप में नहीं देखा जा रहा। संभव है कि रेंस, यूट्यूब स्टार को पूरी तरह डोमिनेट कर बता सकते हैं कि WWE में उनका राज चलता है और जो यहां अपनी चलाने की कोशिश करेगा, उसका बुरा हाल कर दिया जाएगा।

#)रोमन रेंस हर बार की तरह द ब्लडलाइन की मदद से जीतेंगे

@ringsidenews_ We respect you, Logan. In fact, I know one day you are actually going to hold a title in @WWE. The problem you are facing right now is @WWERomanReigns. He has family and mountain of talent. One guy is not going to take down an entire Bloodline. #WeTheOnes

रोमन रेंस जबसे हील किरदार में ढले हैं, उन्हें अधिकांश मौकों पर बेईमानी करते हुए देखा गया है। कभी जे उसो दखल देते, कभी जिमी उसो, वहीं अब सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन भी उनके ग्रुप का हिस्सा बन चुके हैं। ये सभी उन्हें लगातार बेईमानी से जीत दर्ज करने में मदद करते आए हैं।

इसी तरह मैचों को जीतकर ट्राइबल चीफ इस जनरेशन के सबसे बड़े हील सुपरस्टार बन पाए हैं। दूसरी ओर द ब्लडलाइन के मेंबर्स भी अपने मैचों को एक-दूसरे की मदद से जीतते आए हैं। ऐसा प्रतीत होता है जैसे बेईमानी उनके खून में रंग चुकी है और Crown Jewel में भी वो ऐसा ही कर सकते हैं।

#)ऑस्टिन थ्योरी करेंगे कैश-इन

Austin freaking Theory is here to tease the cashin 😭😭Imagine how powerul Roman Reigns has to be 🤣#WWENxt

मिस्टर Money in the Bank ऑस्टिन थ्योरी को जब तक जबरदस्त पुश मिल रहा था, जब तक विंस मैकमैहन WWE के चेयरमैन हुआ करते थे, मगर विंस की रिटायरमेंट के बाद उन्हें केवल संघर्ष करते देखा गया है। उन्हें इस समय चाहे ऑन-स्क्रीन टाइम नहीं मिल पा रहा, लेकिन एक समय ऐसा जरूर आएगा जब उन्हें कैश-इन करना ही पड़ेगा।

हमेशा Money in the Bank कैश-इन को ऐसे समय पर बुक किया जाता रहा है, जब किसी ने ऐसा होने की उम्मीद ना की हो। अगर कैश-इन हुआ तो WWE ना केवल रोमन रेंस के टाइटल को रिटेन करवा पाएगी बल्कि थ्योरी को पिन के लिए बुक कर पॉल को भी मजबूत दिखा सकती है।

#)जेक पॉल इंटरफेयर कर सकते हैं

Logan Paul’s brother Jake is busy in boxing, but Logan thinks it’s just a matter of time until Jake comes to WWE. #LoganPaul #WWE #JakePaul 411mania.com/wrestling/loga… https://t.co/T3jIHyrVA6

लोगन और जेक पॉल, दोनों भाई इस समय कॉम्बैट खेल जगत में खूब नाम कमा रहे हैं। एक तरफ लोगन, रोमन रेंस को चैलेंज करने वाले हैं, वहीं जेक ने हाल ही में एक प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट में महान मार्शल आर्टिस्ट एंडरसन सिल्वा को मात दी है।

जेक इस समय पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं और उनका Crown Jewel 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में एक छोटा अपीयरेंस भी WWE को लाखों-करोड़ों का मुनाफा दिला सकता है। एक महान फाइटर को हराने के बाद संभव है कि वो अपने भाई को इस समय WWE के टॉप पर मौजूद रोमन रेंस के खिलाफ जीत दिलाने के लिए एंट्री ले सकते हैं।

#)लोगन पॉल का नॉकआउट पंच मैच के परिणाम में अहम भूमिका निभाएगा

Backstage, Jey Uso meets with Paul Heyman regarding Logan Paul's knockout punch from last week, and Paul Heyman tells Jey Uso that he has his back. #SmackDown

लोगन पॉल पूर्व बॉक्सर रहे हैं, इसलिए रोमन रेंस के साथ स्टोरीलाइन में उनके नॉकआउट पंच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया है। आपको याद दिला दें कि SmackDown के एक हालिया एपिसोड में उन्होंने द ब्लडलाइन मेंबर जे उसो को एक ही पंच में धराशाई कर दिया था।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि Crown Jewel 2022 के मैच में लोगन के नॉकआउट पंच का एंगल जरूर शामिल होगा। मैच के दौरान अगर द ब्लडलाइन का कोई मेंबर दखल देने की कोशिश करे, तो लोगन उसे नॉकआउट कर सकते हैं। मगर इससे उनका ध्यान भटक जाएगा और अगले ही पल रोमन रेंस मौके का फायदा उठाकर अपना फिनिशर लगाकर जीत दर्ज कर सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment