#4 डेनियल ब्रायन दूसरी बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने
पिछले कुछ समय से कंपनी डेनियल ब्रायन पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रही है और इसके साथ ही उन्हें बड़ा पुश भी दिया जा रहा है। डेनियल ने ब्रे वायट के नए गिमिक के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी मैच लड़ा लेकिन वह इस टाइटल को अपने नाम करने में कामयाब नहीं हुए।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार जिन्हें बड़ा पुश मिलने से पहले फैंस को लग रहा था कि इनका रेसलिंग करियर ख़त्म हो गया
डेनियल ब्रायन कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक है और पिछले कुछ समय से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप कंपनी के किसी बड़े सुपरस्टार के पास नहीं रही है। इस वजह फैंस इस टाइटल के लिए तैयार की गई स्टोरीलाइन में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं और डेनियल इस मैच को जीत जाते है तो फैंस इस चैंपियनशिप के लिए तैयार की जाने वाली स्टोरीलाइन में दिलचस्पी दिखाना शुरू कर दें।
#3 सैमी जेन यह मैच जीत जाए
सैमी जेन उन रेसलर्स में से एक है जिन्होंने मेन रोस्टर के अंदर बेबीफेस के साथ हील टर्न भी अच्छे निभाया है। बेबीफेस के रूप में उन्होंने कई शानदार मैच दिए हैं। कुछ समय पहले सैमी रेसलिंग से दूर थे और वह केवल नाकामुरा के लिए माइक पर बोल रहे थे। सैमी जेन की माइक स्किल बहुत ही कमाल की है और उनका प्रोमो कट करने का तरीका भी लाजवाब है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए
अगर रेसलमेनिया 36 में वह बिना किसी के मदद के डेनियल ब्रयान को हरा देते है तो इस जीत से उनके आने वाले रेसलिंग करियर को बहुत फायदा होगा और फैंस को भी लगेगा की कंपनी काबिल रेसलर्स को मौका दे रही है।