रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। तीनों के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित है।
बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलने वाला था। इसके बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ड्रू मैकइंटायर को 2 हफ्ते पहले Raw में पराजित करते हुए इस मुकाबले में जगह बनाई। उनके बीच ये मुकाबला जरूर ही खास रहने वाला है क्योंकि वो तीनों ही तगड़े सुपरस्टार्स है।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच WWE WrestleMania Backlash के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गया
इस मैच में विजेता का पता लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस चैंपियनशिप मैच का किस तरीके से अंत देखने को मिल सकता है। इसलिए हम WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के संभावित नतीजों के बारे में बात करेंगे।
5- बॉबी लैश्ले WWE WrestleMania Backlash में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन या सबमिट करते हुए टाइटल रिटेन करें
बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अबतक उन्होंने बतौर चैंपियन शानदार काम किया है। साथ ही WWE भी उन्हें बड़ा पुश दे रहा है। ऐसे में बॉबी लैश्ले को जीत जरूर मिल सकती हैं। वो मैच में स्ट्रोमैन को पिन कर सकते हैं। WWE यहां अपने टॉप बेबीफेस ड्रू मैकइंटायर को सबमिट होते हुए नहीं देखना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
ऐसे में बॉबी लैश्ले मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को निशाना बना सकते हैं और उन्हें अपने हर्ट लॉक में फँसाते हुए टैपआउट करा सकते हैं। ये एक बेहतर निर्णय साबित होगा और कोई भी इससे निराश नहीं होगा। 'ऑल माइटी' बॉबी लैश्ले को थोड़े लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप को अपने पास ही रखना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बन जाएं
ड्रू मैकइंटायर के लिए पिछले कई महीने जबरदस्त रहे हैं। वो इस समय 2 बार के WWE चैंपियन है। उन्होंने WWE चैंपियन के रूप में अबतक जबरदस्त काम किया है और वो इसे अब जारी रख सकते हैं। WWE उन्हें लगातार मौके देते जा रहा है। ऐसे में टॉप बेबीफेस सुपरस्टार इसका फायदा उठा सकते हैं।
वो इस मैच में बॉबी लैश्ले या ब्रॉन स्ट्रोमैन में से किसी भी सुपरस्टार को पिन करते हुए नए चैंपियन बन सकते हैं। इससे फैंस जरूर खुश होंगे क्योंकि उनके चहिते सुपरस्टार एक बार फिर टाइटल हासिल करते हुए टॉप पर पहुंच जाएंगे। WWE चैंपियनशिप मैच का इस तरह का अंत जरूर देखने को मिल सकता है।
3- ब्रॉन स्ट्रोमैन नए WWE चैंपियन बन जाएं
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कभी भी अपने करियर में WWE चैंपियनशिप नहीं जीती हैं। वो WWE में पिछले 5 सालों से टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें WWE चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला है। दरअसल, उन्होंने यूनिवर्सल टाइटल जीता था। इसके बावजूद उन्होंने कभी भी WWE टाइटल पर कब्जा नहीं किया है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस बार WWE की ओर से बड़ा मौका मिला है। उन्हें अचानक से मैच का हिस्सा बनाया गया है और ऐसे में शायद WWE उन्हें लेकर एक बड़ा निर्णय ले सकता है। ब्रॉन ने पिछले सालों में काफी मेहनत की है और ऐसे में उनके चैंपियन बनने से कोई भी फैन निराश नहीं होगा। खैर, इस चीज़ के चांस काफी ज्यादा कम है।
2- मेस और टी- बार की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन चैंपियन बन जाएं
WrestleMania Backlash से किसी बड़े शॉक की उम्मीद बिल्कुल नहीं है। इसके बावजूद WWE अपने प्रशंसकों को चौंका सकता है। पिछले कुछ समय से मेस और टी-बार ड्रू मैकइंटायर के मैचों में इंटरफेयर कर रहे हैं। मेस और टी-बार की इंटरफेरेंस की वजह से ही ड्रू मैकइंटायर का ध्यान भटका था। ब्रॉन ने इसका फायदा उठाकर ड्रू को पिन किया था और टाइटल मैच में जगह बनाई थी।
देखकर लग रहा है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और रेट्रीब्यूशन के दोनों पूर्व सदस्य मिले हुए हैं। ये बड़ा शॉक WrestleMania Backlash में सामने आ सकता है। मैच में नो DQ रहेगा और ऐसे में टी-बार और मेस की इंटरफेरेंस हो सकती हैं और वो ब्रॉन की मदद कर सकते हैं। ब्रॉन इसके साथ ही नए WWE चैंपियन बन सकते हैं। फैंस को शॉक करने के लिए WWE बड़ा निर्णय ले सकता है।
1- बॉबी लैश्ले को MVP की मदद से जीत मिलें
MVP ने बॉबी लैश्ले की सफलता में अहम किरदार निभाया है। ऐसे में वो अपने साथी की मदद कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले असल ने सिंगल्स मैच के ट्रिपल थ्रेट मैच बनने से खुश नहीं थे। यहां से वो बिना पिन हुए भी टाइटल हार सकते हैं। इसके चलते MVP अपने साथी की मदद कर सकते हैं।
MVP की इंटरफेरेंस की वजह से ही WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले ने चैंपियनशिप को रिटेन किया था। इस MVP फिर कर सकते हैं। वो ड्रू या ब्रॉन का अंत मे ध्यान भटका सकते हैं। इस दौरान बॉबी लैश्ले फायदा उठाते हुए मैच में जीत दर्ज कर सकते हैं। साथ ही अपनी चैंपियनशिप को रिटेन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की सबसे बड़ी जीत को दिग्गज ने किया था बर्बाद, WWE चैंपियन बनने के 5 मिनट बाद ही गंवाई चैंपियनशिप