रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। कुछ बड़े मैच देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल, इस इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। तीनों के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित है।बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिलने वाला था। इसके बावजूद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ड्रू मैकइंटायर को 2 हफ्ते पहले Raw में पराजित करते हुए इस मुकाबले में जगह बनाई। उनके बीच ये मुकाबला जरूर ही खास रहने वाला है क्योंकि वो तीनों ही तगड़े सुपरस्टार्स है।At Wrestlemania backlash it’ll be Bobby Lashley vs Drew McIntyre vs Braun Strowman in a triple threat Match for The wwe Championship pic.twitter.com/Hzr4MVVN9q— alexgooch14 (@alexgooch141) May 4, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच WWE WrestleMania Backlash के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गयाइस मैच में विजेता का पता लगाना काफी ज्यादा मुश्किल है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर इस चैंपियनशिप मैच का किस तरीके से अंत देखने को मिल सकता है। इसलिए हम WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच के संभावित नतीजों के बारे में बात करेंगे।5- बॉबी लैश्ले WWE WrestleMania Backlash में ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन या सबमिट करते हुए टाइटल रिटेन करेंBobby Lashley - WWE Champion @fightbobby #WWE #bobbylashley IG:mstudios_ig pic.twitter.com/u6xwhBRm80— M.K (@MSTUDIO2018) May 6, 2021बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। अबतक उन्होंने बतौर चैंपियन शानदार काम किया है। साथ ही WWE भी उन्हें बड़ा पुश दे रहा है। ऐसे में बॉबी लैश्ले को जीत जरूर मिल सकती हैं। वो मैच में स्ट्रोमैन को पिन कर सकते हैं। WWE यहां अपने टॉप बेबीफेस ड्रू मैकइंटायर को सबमिट होते हुए नहीं देखना चाहेगा।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania Backlash: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीऐसे में बॉबी लैश्ले मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को निशाना बना सकते हैं और उन्हें अपने हर्ट लॉक में फँसाते हुए टैपआउट करा सकते हैं। ये एक बेहतर निर्णय साबित होगा और कोई भी इससे निराश नहीं होगा। 'ऑल माइटी' बॉबी लैश्ले को थोड़े लंबे समय तक WWE चैंपियनशिप को अपने पास ही रखना चाहिए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।