WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी काफी ज्यादा खास रहेगा। इस पीपीवी में एक शानदार WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस इवेंट में आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित दिखाई दे रहा है।
हर किसी के मन में सवाल होगा कि गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के इस मुकाबले का अंत किस तरीके से हो सकता है। WWE के पास इस टाइटल मैच का बेहतर तरीके से अंत करने के लिए कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे SummerSlam में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के WWE टाइटल मैच का हो सकता है।
5- WWE SummerSlam में गोल्डबर्ग को अपने बेटे की मदद चैंपियनशिप मैच में जीत मिल जाए
गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच मैच छोटा रहेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी ताकतवर माने जाते हैं और इस वजह से WWE उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस मुकाबले में MVP की इंटरफेरेंस हो सकती है और गोल्डबर्ग की मदद करने के लिए उनके बेटे आ सकते हैं। इस स्टोरीलाइन के दौरान WWE ने दिग्गज के बेटे का भी इस्तेमाल किया है। Raw के एपिसोड में गेज गोल्डबर्ग अपने पिता के साथ अंत में दिखाई दिए थे। इससे साफ हो गया कि मुकाबले में उनका बड़ा किरदार होगा।
मैच में अगर MVP की वजह से बॉबी लैश्ले का पलड़ा गोल्डबर्ग पर भारी रहता है तो फिर गेज की इंटरफेरेंस हो सकती है। वो आकर अपने पिता की मदद कर सकते हैं और इसके चलते गोल्डबर्ग का पलड़ा ऑल माइटी पर भारी पड़ सकता है। साथ ही वो फायदा उठाकर इस मुकाबले में जीत भी दर्ज कर सकते हैं। गोल्डबर्ग बतौर चैंपियन अपने बेटे के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं और इस पल को यादगार बना सकते हैं। अगर SummerSlam पीपीवी में मैच का इस तरह से अंत होता है तो यह काफी शानदार चीज़ रहेगी।
4- बॉबी लैश्ले की क्लीन जीत
बॉबी लैश्ले को WWE ने पिछले एक साल में काफी ताकतवर दिखाया है। किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें धराशाई करना उतना आसान नहीं रहा है। इसके साथ ही उनका WWE चैंपियनशिप रन भी रोचक रहा है और सभी को यह पसंद आया है। अगर गोल्डबर्ग को जीत मिलती है तो फैंस निराश होंगे।
दूसरी ओर अगर बॉबी लैश्ले को गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज सुपरस्टार पर जीत मिलेगी तो उन्हें काफी फायदा होगा। इस सुपरस्टार का कद बढ़ जाएगा और फिर किसी के लिए भी उन्हें हराना मुश्किल रहेगा। ऐसे में अगर WWE सही मायने में लैश्ले को और भी ज्यादा ताकतवर दिखाना चाहता है तो उन्हें इस मुकाबले में क्लीन जीत मिल सकती है।
3- बिग ई अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करें
बिग ई इस समय SmackDown ब्रांड में काम कर रहे हैं लेकिन वो किसी भी ब्रांड के टॉप चैंपियन पर कैश-इन कर सकते हैं। ऐसे में वो बॉबी लैश्ले पर अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ कैश-इन के संकेत दिए हैं लेकिन वो अब अच्छा मौका देखकर बॉबी के खिलाफ टाइटल मैच पा सकते हैं।
वो गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के मुकाबले के बीच आकर उसे ट्रिपल थ्रेट बना सकते हैं। साथ ही दोनों दिग्गजों को धराशाई करते हुए नए WWE चैंपियन बन सकते हैं। प्रशंसकों को यह चीज़ काफी ज्यादा पसंद आएगी। बिग ई के पास SummerSlam में WWE चैंपियन बनने का मौका रहेगा।
2- गोल्डबर्ग की क्लीन जीत
गोल्डबर्ग किसी भी मैच में अपने दम पर जीत दर्ज कर सकते हैं। उनके पास जबरदस्त ताकत और शानदार मूव्स मौजूद है। ऐसे में किसी भी सुपरस्टार के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा। गोल्डबर्ग ने द फीन्ड और ब्रॉक लैसनर समेत कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को आसानी से हराकर सभी को चौंकाया है।
वो कुछ ऐसा ही दोबारा कर सकते हैं। वो इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले की बुरी हालत कर सकते हैं। साथ ही कुछ ही मिनट्स में मैच का अंत करते हुए नए WWE चैंपियन बन सकते हैं। काफी ज्यादा चांस रहेंगे कि मुकाबले का अंत इस तरह से देखने को मिले। गोल्डबर्ग की इस जीत से फैंस जरूर थोड़े निराश होंगे।
1- बॉबी लैश्ले को MVP की मदद से जीत मिल जाए
बॉबी लैश्ले को MVP के साथ रहने से काफी ज्यादा फायदा मिला है। लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर जैसे तगड़े सुपरस्टार को MVP की मदद से ही पराजित किया था। WWE गोल्डबर्ग को हराना आसान नहीं रहेगा और इस वजह से WWE चैंपियन को उनकी मदद लेनी पड़ सकती है।
MVP मैच के अंतिम समय में इंटरफेयर कर सकते हैं और गोल्डबर्ग का ध्यान भटका सकते हैं। इसके बाद बॉबी लैश्ले फायदा उठाकर दिग्गज को पिन कर सकते हैं। साथ ही अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर सकते हैं। MVP का इस मुकाबले में बड़ा किरदार रह सकता है।