# अंधेरा छाने के बाद द फीन्ड गायब हो जाएंगे
अगर किसी स्थिति में WWE इस दुश्मनी को रेसलमेनिया तक खींचना चाहती है तो जरूर गोल्डबर्ग रेटिंग्स में तगड़ा उछाल ला सकते हैं। सोचिए अगर गोल्डबर्ग मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए हों और तभी अंधेरा छा जाने के बाद द फीन्ड गायब हो जाएं।
हालांकि इस तरह के परिणाम से फैंस अक्सर नाराज हो जाते हैं लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये शो सुपर शोडाउन में आयोजित हो रहा है इसलिए क्राउड का रिएक्शन मिलेगा भी या नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 में वापसी करेंगे और 2 जो नहीं करेंगे
# हल्क होगन के दखल के कारण डिसक्वालिफिकेशन के जरिए मैच समाप्त होगा
ये एक कड़वी सच्चाई है कि WWE इस समय बड़ी मुसीबत में फंसी हुई है क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसी को भी हार मिली, उसे काफी नुकसान पहुंच सकता है। इन दिनों होगन के संबंध द फीन्ड के साथ कुछ बेहतर स्थिति में नहीं हैं इसलिए WWE हॉल ऑफ फेमर के इस मैच में दखल देने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
इससे मैच डिसक्वालिफिकेशन के रूप में समाप्त होगा, द फीन्ड चैंपियन बने रहेंगे और गोल्डबर्ग की महानता को भी कोई ठेस नहीं पहुंचेगी।