गोल्डबर्ग और द फीन्ड के मैच के 5 संभावित अंत

द फीन्ड vs गोल्डबर्ग
द फीन्ड vs गोल्डबर्ग

अगर आप डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपर शोडाउन 2020 के मैच कार्ड पर एक नजर डालें तो अधिकतर मुकाबले ऐसे हैं जिनकी भविष्यवाणी करना बेहद आसान है। इस बीच एक ऐसा मैच भी है जिसके बारे में अभी कुछ कह पाना काफी मुश्किल है और वो मुकाबला है द फीन्ड और गोल्डबर्ग के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच।

एक तरफ द फीन्ड को अभी तक कोई पिन या सबमिशन से नहीं हरा पाया है और गोल्डबर्ग को अपने WWE करियर में कुछ ही मैचों में हार मिली है। यानी हार इन दोनों में से किसी को पसंद नहीं है और यही चीज इस मुकाबले को फैंस के लिए दिलचस्प बना रही है।

ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार चीजें जो सुपर शोडाउन 2020 में हो सकती हैं

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 तरीके आपके सामने रखने वाले हैं जिनसे गोल्डबर्ग और द फीन्ड का ये हाई-प्रोफाइल मैच समाप्त हो सकता है।

# सिस्टर एबीगेल के बाद गोल्डबर्ग को पिन के जरिए हार मिलेगी

गोल्डबर्ग को हमेशा से एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाता रहा है जिसे अन्य सुपरस्टार्स के लिए हराना आसान नहीं है। वहीं द फीन्ड पिछले कुछ समय से ऐसे ही महान रेसलर्स को हराकर उनकी महानता को खतरे में डालते आए हैं।

संभावनाएं अत्यधिक हैं कि इस मैच में गोल्डबर्ग द्वारा कई स्पीयर देखे जाएंगे और मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन उसके बाद भी किक आउट कर खड़े हो जाएंगे।

हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि द फीन्ड अपने प्रतिद्वंदी से काफी युवा हैं और उनके पास अपने करियर में अभी पाने के लिए बहुत कुछ है। इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि सुपर शोडाउन के मुकाबले में द फीन्ड विजयी साबित होने वाले हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# मेंडिबल क्लॉ से गोल्डबर्ग बेहोश हो जाएंगे

इस मैच की सबसे आसान भविष्यवाणी ये हो सकती है कि द फीन्ड, मेंडिबल क्लॉ लगाकर जीत दर्ज करने वाले हैं। इससे पहले वो डेनियल ब्रयान समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स पर भी इसी के सहारे जीत दर्ज कर चुके हैं।

गोल्डबर्ग अगले लैजेंड सुपरस्टार बन सकते हैं जो बीच रिंग में ही मेंडिबल क्लॉ के कारण बेहोश हो गए हों। हालांकि इस तरह की क्लीन जीत की संभावनाएं बेहद कम हैं, WWE को गोल्डबर्ग की महानता को भी ध्यान में रखकर चलना होगा।

ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जो सुपर शोडाउन 2020 में वापसी कर सकते हैं

# जैकहैमर के बाद गोल्डबर्ग को मिलेगी जीत

गोल्डबर्ग ने पिछली बार जब वापसी की थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि वो 2 मिनट से भी कम समय में ब्रॉक लैसनर को हरा देंगे। उसके बाद वो केविन ओवेंस को हराकर WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि इस मुकाबले के बारे में फिलहाल कुछ भविष्यवाणी करना संभव नहीं है इसलिए गोल्डबर्ग के भी एक बार फिर चैंपियन बनने के चांस हैं। गोल्डबर्ग वही सुपरस्टार हैं जो WCW में लोकप्रियता के मामले में स्टीव ऑस्टिन के बराबर हुआ करते थे।

# अंधेरा छाने के बाद द फीन्ड गायब हो जाएंगे

अगर किसी स्थिति में WWE इस दुश्मनी को रेसलमेनिया तक खींचना चाहती है तो जरूर गोल्डबर्ग रेटिंग्स में तगड़ा उछाल ला सकते हैं। सोचिए अगर गोल्डबर्ग मैच पर अपनी पकड़ बनाए हुए हों और तभी अंधेरा छा जाने के बाद द फीन्ड गायब हो जाएं।

हालांकि इस तरह के परिणाम से फैंस अक्सर नाराज हो जाते हैं लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये शो सुपर शोडाउन में आयोजित हो रहा है इसलिए क्राउड का रिएक्शन मिलेगा भी या नहीं, इस बात की कोई गारंटी नहीं है।

ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 में वापसी करेंगे और 2 जो नहीं करेंगे

# हल्क होगन के दखल के कारण डिसक्वालिफिकेशन के जरिए मैच समाप्त होगा

ये एक कड़वी सच्चाई है कि WWE इस समय बड़ी मुसीबत में फंसी हुई है क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स में से किसी को भी हार मिली, उसे काफी नुकसान पहुंच सकता है। इन दिनों होगन के संबंध द फीन्ड के साथ कुछ बेहतर स्थिति में नहीं हैं इसलिए WWE हॉल ऑफ फेमर के इस मैच में दखल देने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

इससे मैच डिसक्वालिफिकेशन के रूप में समाप्त होगा, द फीन्ड चैंपियन बने रहेंगे और गोल्डबर्ग की महानता को भी कोई ठेस नहीं पहुंचेगी।

Quick Links