डब्लू डब्लू ई (WWE) ने सैमी जेन (Sami Zayn) से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप छीन ली है जिसकी वजह से इस आर्टिकल के लिखे जाते समय WWE में इस टाइटल के लिए कोई भी चैंपियन नहीं है। उसकी जगह कंपनी ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन (SmackDown) में एक टूर्नामेंट का आयोजन होगा जिसमें कई रेसलर्स हिस्सा लेंगे।BREAKING NEWS:@SamiZayn is unable to compete and defend the Intercontinental Championship, therefore @WWE has declared the title vacant. A tournament to crown a new Champion will begin on Friday Night Smackdown on FOX. pic.twitter.com/5qZgUyL9rC— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 13, 2020इस मैच में शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura), जैफ हार्डी (Jeff Hardy), शेमस (Sheamus), और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) जैसे बड़े रेसलर्स शामिल हैं। ये देखना होगा कि क्या चैड गेबल (Chad Gable) और मुस्तफा अली (Mustafa Ali) भी इसका हिस्सा होंगे या नहीं। वहीँ ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या डॉल्फ जिगलर (Dolph Ziggler), जॉन मॉरिसन (John Morrison), ड्रू गुलक (Drew Gulak) भी इसका हिस्सा होंगे या नहीं।अगर ये सभी रेसलर्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनते हैं तो काफी बेहतरीन हाइफ्लाइंग एक्शन देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जैफ, डेनियल और अली WWE के वो रेसलर्स हैं जो काफी अच्छा टॉप रोप एक्शन करते हैं। अबतक इस बात के कयास हैं कि चैड गेबल और मुस्तफा अली हैकर हो सकते हैं लेकिन अगर वो इस टूर्नामेंट का हिस्सा हुए और फिर भी वो सैगमेंट हुआ तो ये कहानी और अच्छी हो जाएगी।इस बीच आइए आपको उन पाँच रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन सकते हैं:फिर से WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे शिंस्के नाकामुरा#PunchHome #ninja #ステイホーム忍者 pic.twitter.com/boHyBUaMzX— Shinsuke Nakamura (@ShinsukeN) May 13, 2020WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा एक साथ ही काम करते थे। नाकामुरा ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों चैंपियनशिप हार बैठे थे लेकिन एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर सैमी जेन नए चैंपियन बन गए थे। इसके बाद से वो लगातार अच्छे प्रोमो कट कर रहे थे लेकिन कोरोनावायरस के दौरान अपने परिवार और अपनी सेहत को तरजीह देने के कारण उनसे टाइटल ले लिया गया।ऐसे में अगर नाकामुरा इस टाइटल को जीतते हैं तो ये उनके लिए भी अच्छा रहेगा और पूर्व चैंपियन के लिए भी ये एक बेहतर खबर होगी।