इस हफ्ते रॉ में बैकी लिंच ( Becky Lynch) ने रॉ विमेंस टाइटल को छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। अब वो कुछ दिन तक रिंग से दूर रहेंगी। अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। WWE यूनिवर्स को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जल्द ही मिलेगा। WWE बैकस्टेज शो में रैने यंग ने इस बात का ऐलान किया कि जल्द ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के लिए एक टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। ये चैंपियनशिप फिलहाल खाली हो गई है। स्मैकडाउन में जल्द ही इसके लिए जंग छिड़ेगी।ये भी पढ़ें: 11 रेसलिंग कपल्स जिनकी उम्र के बीच कई सालों का अंतर हैBREAKING NEWS:@SamiZayn is unable to compete and defend the Intercontinental Championship, therefore @WWE has declared the title vacant. A tournament to crown a new Champion will begin on Friday Night Smackdown on FOX. pic.twitter.com/5qZgUyL9rC— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 13, 2020सैमी जेन नहीं कर पाएंगे डिफेंडइस बात का ऐलान इसलिए किया गया क्योंकि मौजूदा चैंपियन सैमी जेन इसे डिफेंड नहीं कर पाएंगे। वो कोरोना वायरस के चलते घर पर ही है। कोरोना वायरस काफी लंबा चलने वाला है जिसके चलते ये टाइटल डिफेंड वो नहीं कर पाते। इस वजह से WWE ने अलग निर्णय लेकर इस चैंपियनशिप को टीवी पर लाने का ऐलान किया है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के शो में ही इस टूनार्मेंट की शुरूआत होगी। कई बड़े सुपरस्टार्स इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं। नाकामुरा, जैफ हार्डी, शेमस, डेनियल ब्रायन जैसे बड़े सुपरस्टार्स स्मैकडाउन में शामिल हैं। ये इस मैच में शामिल हो सकते हैं। ये भी देखना होगा कि क्या चैड गेबल और मुस्तफा अली इस टूर्नामेंट में वापसी करते हैं या नहीं। दोनोें काफी समय से टीवी पर नजर नहीं आए है। जिगलर, मॉरिसन, गुलक भी यहां शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस चैंपियनशिप के लिए होने वाला ये टूर्नामेंट जबरदस्त होने वाला है। बैकस्टेज जब इस बात की जानकारी मिली तो फैंस काफी खुश हो गए हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउऩ में फैंस को काफी मजा आने वाला है। ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए