पिछले 8 सालों में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे रोमन रेंस (Roman Reigns) फिलहाल कंपनी से दूर हैं। रेसलमेनिया 36 में उन्होंने कई कारणों के चलते अपना नाम शो से वापस ले लिया था। इसके बाद से फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ब्रॉक लैसनर के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह नापसंद करते हैंWWE में कई धमाकेदार मुकाबले दे चुके रोमन रेंस न केवल फैंस में काफी पॉपुलर हैं बल्कि कई रेसलर्स भी उनके फैन है। वर्तमान में भले ही वह किसी मुकाबले में शामिल नहीं है लेकिन उनको लेकर चर्चा हमेशा चलती रहती है।इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं रोमन रेंस की उन 5 बैकस्टेज स्टोरी के बारे में जो आपको जरूर जाननी चाहिए।5. रोमन रेंस और एंजो अमोरेरोमन रेंस बैकस्टेज काफी शांत रहने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन जब उनके और पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन एंजो अमोरे के बीच कुछ समस्या हुई तो यह खबर हर जगह फैल गई।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर हिट हो गयारिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2017 में रोमन रेंस ने WWE टूर बस से एंजो अमोरो को निकलने के लिए मजबूर किया गया था जबकि कंपनी यूरोप में थी। पूर्व 205 लाइव सुपरस्टार कथित तौर पर अपने फोन पर जोर-शोर से बात कर रहे थे और द रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मेल्टजर के अनुसार, "उन्हें इस बात की भी डींग मारते हुए सुना गया था कि वह रेसलिंग व्यवसाय से कितना पैसा कमा रहे हैं।"इसके बाद रोमन रेंस ने Off the Board पॉडकास्ट में इस बात का जिक्र किया कि लॉकर रूम लीडर होने के चलते उन्हें बहुत कठोर निर्णय लेने पड़े।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर बन गया और 2 जिनका बर्बाद हो गया