बैकी लिंच (Becky Lynch) चाहे पिछले एक साल से ज्यादा समय से WWE टीवी पर नजर नहीं आई हैं, लेकिन अभी भी वो विमेंस रोस्टर की सबसे बड़ी सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने पिछले साल प्रेग्नेंसी के कारण रेसलिंग से ब्रेक लिया था और इसी साल दिसंबर में बैकी को मां बनने का सुख प्राप्त हुआ था।उसके बाद 'द मैन' ने कई बार वापसी के संकेत दिए हैं, लेकिन असल में उनकी वापसी कब होगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मगर कुछ दिन पहले ही WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी हुई है, इसलिए फैंस को उम्मीद से जल्द अपनी पसंदीदा विमेंस रेसलर की वापसी देखने को मिल सकती है।WWE समरस्लैम (Summerslam) के लिए स्टोरीलाइंस तय हो चुकी हैं, इसलिए अगले पीपीवी से पहले बैकी की वापसी की संभावनाएं कम ही नजर आती हैं लेकिन Summerslam में उनकी वापसी की उम्मीद करना भी गलत नहीं होगा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिनसे बैकी वापसी के बाद भिड़ सकती हैं।WWE सुपरस्टार शार्लेटCharlotte flipping off the crowd after a loud "We want Becky!" chant broke out! 🤣 #MITB pic.twitter.com/d7WipElCoW— 𝐉𝐚𝐯𝐢𝐞𝐫 𝐃𝐫𝐚𝐕𝐞𝐧 (@WrestlingCovers) July 19, 2021WWE Money in the Bank पीपीवी में रिया रिप्ली को हराकर शार्लेट नई Raw विमेंस चैंपियन बनी थीं, इसी पीपीवी के विमेंस लैडर मैच में जीत दर्ज कर निकी एश मिस Money in the Bank बनीं। उससे अगले Raw एपिसोड में रिप्ली की shaarlet पर डिसक्वालीफिकेशन से जीत के बाद निकी ने ब्रीफ़केस कैशइन कर शार्लेट को हराकर Raw विमेंस टाइटल अपने नाम किया था।Breastfeeding at home and still the most over woman in the division.— The Man (@BeckyLynchWWE) July 20, 2021निकी संभव ही अभी कुछ महीनों तक चैंपियन बनी रहने वाली हैं। इस दौरान शार्लेट, रिप्ली के साथ स्टोरीलाइन को जारी रख सकती हैं, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि द क्वीन और द मैन की इन रिंग केमिस्ट्री शानदार है। फैंस भी इस फ्यूड का काफी समय से इंतज़ार कर रहे हैं और वापसी के बाद शार्लेट पर जीत से बैकी अपने ब्रेक से पहले वाले मोमेंटम को दोबारा प्राप्त कर सकती हैं।