एजे स्टाइल्स ने कर दिखाया। रविवार रात को बैकलैश पर उन्होंने दर्शकों को खुश करते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीता। प्रो रैसलिंग का सबसे बड़ा ख़िताब उन्होंने डेब्यू के आठ महीने बाद ही जीता। स्टाइल्स का अच्छा दौर चल रहा है पहले उन्होंने समरस्लैम में जॉन सीना को हराया और अब WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। उनके चैंपियनशिप जीतने के पहले उनके सभी प्रसंशक ये सोच रहे थे कि स्टाइल्स का WWE में करियर आगे कैसे बढ़ेगा। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने WWE के सभी दर्शकों को ये दिखाया की वें कंपनी के सबसे अच्छे रैसलर क्यों हैं। द फेनोमिनल पहले से बेहतर हैं और 31 साल की उम्र में अपना सबसे अच्छा खेल दिखा रहे हैं। उनका अभी WWE में अच्छा दौर चल रहा है और उनके रुकने का कोई इरादा नहीं दिख रहा है। इससे उनके सभी प्रसंशकों को ख़ुशी होगी, क्योंकि सभी को लगा था कि कंपनी में अब उनका समय खत्म हो गया है। भले ही वें अभी स्मैकडाउन में हैं लेकिन WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद उनके पास ढेर सारे विकल्प हैं।
अगर शेल्टन बेंजामिन चोटिल नहीं हुए रहते तो मैं इन दोनों के मुकाबले को देखने के लिए मैं पैसों की फ़िक्र नहीं करता। मतलब क्या आप सोच सकते हैं? लेकिन फिर भी मैंने 5 विरोधी ढूंढे हैं जो स्टाइल्स से मुकाबला कर सकते हैं। WWE में कुछ भी हो सकता है।
5: डीन एम्ब्रोज़
इसकी सबसे अधिक संभवना है। नो मर्सी पर एम्ब्रोज़ अपने रीमैच के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे और बैकलैश पर हारें हुए ख़िताब को वापस जीतने की कोशिश करेंगे। दोनों के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं, लेकिन दर्शक एम्ब्रोज़ को कभी भी गेम से बाहर नहीं समझते। रविवार की रात एम्ब्रोज़ की सबसे अच्छी रात नहीं थी, लेकिन अगर WWE इस रास्ते जाये तो दोनों स्टार्स उन्हें निराश नहीं करेंगे।
दोनों के बीच इसबार एम्ब्रोज़ बीस साबित होंगे। बैकलैश पर स्टाइल्स ने उनसे उनका ख़िताब छीना, एम्ब्रोज़ उसे वापस हासिल करने उतरेंगे।
4: डोल्फ ज़िगलर
ब्रैंड का एक्सटेंशन ज़िगगलेर के फायेदेमंद साबित हुआ, वें चैंपियनशिप के दौड़ में शामिल थे। भले ही वें अबतक ख़िताब जीतने में असफल रहे हों, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वें कोशिश करना बंद कर दें। 23 अगस्त को स्मैकडाउन के कमाल के मुकाबले में स्टाइल्स और ज़िगगलेर का आमना-सामना हुआ।
उस मैच में ज़िगगलेर के पास बैकलैश का हिस्सा बनने का मौका था। भले ही ज़िगगलेर वो मैच हार गए, लेकिन अगर ज़िगगलेर और स्टाइल्स ने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मुकाबला किया होता तो वो मैच भी बेहतरीन होता। दोनों मिलकर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते।
3: ब्रे वायट
अब ये बिल्कुल वाइल्डकार्ड है। फ़िलहाल इसकी होने की संभवना शून्य है। लेकिन अगर स्टाइल्स के किरदार को उल्टा किया जाये, तो ब्रे वायट उनके लिए सही प्रतिद्वंदी होते। लेकिन ऐसा तभी मुमकिन है, जब ब्रे का किरदार स्टाइल्स की राह में आएं। लेकिन ब्रैंड एक्सटेंशन के कारण ये कौनसी राह है इसका पता नहीं है। मुझे लगता है एरिक रोवन अभी भी ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड से जुड़े हैं और वें इसपर असर डाल सकते हैं। ये चाल काम कर सकती है अगर ब्रे का फेस टर्न हो और उनका ये रूप कुछ समय तक दिखाया जाये। मैं अभी भी इसके होने की बेहद कम आशा करता हूँ, लेकिन इसके नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।
2: रैंडी ऑर्टन
ये एक और मैच है जो बेहतरीन बन सकता है। ऑर्टन बनाम स्टाइल्स एक ड्रीम मैच है। इन दोनों का एकसाथ प्रोमो और रिंग के अंदर दोनों एक साथ कमाल कर सकते हैं। मैं जैसे-जैसे इसे टाइप कर रहा हूँ, मेरे अंदर का दर्शक इस मैच के लिए उत्साहित हो रहा है। स्टाइल्स को ऑर्टन कड़ी चुनौती दे सकते हैं। वैसे अभी स्टाइल्स के लिए नो मर्सी पर मुकाबला तय हो चुका है लेकिन ये मुकाबला रैसलमेनिया या फिर ऑर्लैंडो पर किया जा सकता है। WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैं इसपर दांव लगा सकता हूँ।
1: जॉन सीना
मुझे मालुम है, आप इसकी अपेक्षा कर रहे हैं। वैसे मंगलवार को WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सीना, स्टाइल्स और एम्ब्रोज़ के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच तय हैI यहाँ मैं स्टाइल्स के जीत की उम्मीद कर रहा हूँ और इसके बाद सीना और स्टाइल्स का फियड सर्वाइवर सीरीज तक जा सकता है। ये वो मैच हो सकता है, जहाँ पर सीना स्टाइल्स को हराकर अपना 16 वां ख़िताब जीत कर इतिहास रचेंगे। समरस्लैम पर इनकी भिड़ंत, मनी इन द बैंक में हुई इनकी भिड़ंत से 100 गुना अच्छी थी। ज़ाहिर सी बात है जब सीना और स्टाइल्स आमने-सामने होंगे तो दर्शक उनसे कम आशा नहीं रखेंगे।
लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी