रैसलमेनिया 33 पर कॉनर मैक्ग्रेगर के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी

roman chacha

आप उन्हें पसंद करें या नफरत करें लेकिन कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में कॉनर मैक्ग्रेगर सबसे बड़े ड्रा हैं। वे चलते-फिरते पैचेक हैं। वे UFC की जान हैं। UFC में एक साथ फैदरवेट और लाइटवेट ख़िताब एक साथ रखने वाले कॉनर मैकग्रेगर के लिए अब आगे क्या है? ऑक्टगन में उन्होंने अपना परचम लहराया है अब उन्हें स्क्वायर रिंग में आकर वही कारनामा दोहराना हैं। कॉनर मैक्ग्रेगर को WWE के इतिहास में शामिल होने से कौन रोक सकता है? अगर इस आयरिशमैन को WWE में रिंग में उतार कर फायदा करनवाना हो तो रैसलमेनिया के मंच पर उनकी भिड़ंत इन 5 रैसलर्स में से किसी एक से होनी चाहिए। #5 रोमन रेन्स इसके बारे में सोचिए। WWE के अगले गोल्डन बॉय का सामना दुनिया के सबसे लोकप्रिय कॉम्बैट एथलीट से होगा। ज़रा सोचिए, फ्लोरिडा में हो रहे रैसलमेनिया में दर्शकों की भीड़ के बीच में रोमन रेन्स और मैक्ग्रेगर की भिड़ंत कैसी रहेगी? हमें मालूम है कि यहाँ पर रेन्स को हील की प्रतिक्रिया मिलेगी और मैकग्रेगर को लोग पसंद करेंगे, लेकिन 70,000 दर्शक ऐसे होंगे जिन्हें इस मैच को लेकर उत्साह होगा। ज़रा इस माहौल के बारे में सोचिए, ये बेहद खास होगा। एक टेक्निकल हार्ड हिटिंग एथलीट बनाम लचकदार पावरहाउस। जब मैकग्रेगर ने ट्विटर पर कहा कि वे WWE के सभी रैसलर्स को थप्पड़ मारेंगे तब रेन्स ने मैकग्रेगर के फेदरवेट साइज को लेकर उन्हें जवाब दिया था। ये तो साफ़ है कि रेन्स आयरिश रैसलर का सम्मान नहीं करते। ये मैच रैसलमेनिया का स्तर उठा देगा और WWE में रेन्स आपने पैर जमाने में भी कामयाब होंगे। #4 बिग शो big-show-600x400-1478304172-800 मुझे लगता है अब सालाना होने वाले बिग शो बनाम सेलिब्रिटी मैच का समय आ गया है। फ्लॉयड मेवेदर बनाम बिग शो के बीच का वन्स इन ए लाइफटाइम मैच कोई कैसे भूल सकता है। बाहरी विरोधी के लिए 400 पाउंड के रैसलर का सामना करना सबसे अच्छा रहेगा। उनकी काबिलियत ऐसी है जिससे उनका फाइट में रोमांच आ जाता है। नॉर्मल दर्शक बिग शो को देखने के लिए नहीं आते, लेकिन बिग शो एक स्टार अट्रैक्शन हैं। दर्शक नोटोरिअस वन को जाइंट के खिलाफ देखने के लिये पैसे ज़रूर देंगे। इस बाउट को स्पीड बनाम साइज, स्किल बनाम स्ट्रेंथ और तकनीक बनान ताकत का करवाया जा सकता है। WWE में ही आप ऐसा मैच देख सकते हैं। #3 ब्रॉक लैसनर brock- इसे एक आखिरी बार पक्का कर लेते हैं, लैसनर दुनिया के सबसे खतरनाक रैसलरों में से एक हैं। ऑक्टगन और स्क्वायर सर्कल दोनों में हावी होने कोई आसान काम नहीं है लेकिन लैसनर ऐसा करने में कामयाब हुए हैं। ऊपर से आयरिश रैसलर ने WWE के बारे में जो कहा है उसके बाद दोनों की भिड़ंत देखने लायक होगी। इस बाउट में हमे कई तरह की फाइटिंग स्किल देखने मिलेगी, जैसे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, ग्राउंड ग्रप्पलिंग, किकबॉक्सिंग और नकल फाइट। हाल ही में 28 वर्षीय कॉनर ने पूर्व NCAA चैंपियन के बारे में कहा था कि वे बड़े फाइटर हैं लेकिन 'वे भी उन बेवकूफों की तरह ही हैं।' सीधी सी बात है कॉनर के दिल में भी लैसनर के लिए कोई सम्मान नहीं है। आप WWE में देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि UFC इतिहास का सबसे बड़ा फाइटर WWE का रेगुलर रैसलर है और स्क्वायर सर्किल में पड़ना पसंद करता है। इससे कोनोर को क्या फर्क पड़ेगा? क्या वे उस स्तर के हैं? दम है तो बीस्ट का सामना करने रिंग में उतरें। #2 सैथ रॉलिन्स seth-rollins-wwe-100615-wwe-ftr-oq30m7njcrto1itytik6my342-182297-1479405179-800 WWE के भविष्य के सितारे का सामना उससे होगा जो उनके प्रोफेशन को तुच्छ समझते हैं। मैन टू मैन, एथलीट टू एथलीट, सैथ रॉलिन्स बनाम कॉनर मैक्ग्रेगर। ज़रा सोचिए ये दोनों रिंग में क्या कमाल कर सकते हैं। उनमें तेज़ी, ताकत, लचीलापन और एथलेटिक काबिलियत है। UFC बेहतर है कि WWE इसका पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है इन दोनों रैसलर्स की भिड़ंत। इन दोनों एथलीट को मैं उनके स्पोर्ट्स में सबसे ऊपर रखूँगा। WWE के सैथ रॉलिन्स को बहुत ग़ुस्सा आया था जब कॉनर ने WWE को लेकर ऐसा बयान दिया था। जब UFC चैंपियन के बारे में रॉलिन्स से पुछा गया तब रॉलिन्स ने कहा कि वे "कमाल के क्रूज़रवेट" हैं। उनके कहने का मतलब है कि UFC चैंपियन अभी WWE स्टार्स के स्तर के नहीं है। #1 जॉन सीना john-cena-28457131-1478957908-800 अपने-अपने एरिया के दो बड़े रैसलर्स, दो घरेलू नाम, जॉन सीना और कॉनर मैक्ग्रेगर के बीच का मैच रिकॉर्ड तोड़नेवाले प्रमोशन करेगा। जब आप WWE और UFC जैसे दो बड़े प्रमोशन की आपस में भिड़ंत करवाते हैं तो यही अपेक्षा की जाती है कि दोनों प्रोमोशन्स के सबसे बड़े रैसलर्स आपस में भिड़ें। जब कॉनर से WWE के बारे में पूछा गया तब उन्होंने सीना के बारे में कहा कि वे "असफल ओलम्पिया" हैं। कॉनर ने रैसलिंग को सीधे-सीधे सीना से जोड़ा क्योंकि वे बिज़नस के सबसे चर्चित चेहरे हैं। इस मैच की कवरेज बहुत ज्यादा होगी। इस वजह से UFC के दर्शक और नॉर्मल दर्शक भी प्रोडक्ट के बारे में जान सकेंगे। इसमें द रॉक को स्पेशल गेस्ट रेफरी के रूप में जोड़ दीजिए, आपको इतिहास का सबसे बड़ा मुकाबला देखने मिल जाएगा। यहाँ पर कॉनर मैकग्रेगर अपने कॉम्बैट मूव्स से सीना को परेशान करेंगे, लेकिन आयरिशमैन को सीना को पिन करने में दिक्कत क्योंकि सीना हारना नहीं जानते। अपने-अपने ब्रैंड का बोझ उठाए दोनों रैसलर्स हारना नहीं चाहेंगे और अपने आप को बेहतर साबित करने की कोशिश करेंगे। WWE या UFC??

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now