#4 रेसलमेनिया से पहले बड़ा ट्विस्ट
इस कहानी के उजागर होने से ये स्टोरी अब एक अलग ही एंगल पर जा पहुँची है। ये मुमकिन है कि डॉल्फ और सोन्या आगे जाकर ओटिस और मैंडी की टीम से भिड़ें जिससे इस कहानी को फायदा हो। दोनों ही पुरुष रेसलर्स काफी हुनर रखते हैं और उनके साथ साथ इन दोनों महिला रेसलर्स के अंदर भी वो हुनर है कि ये किसी कहानी को अच्छी तरह से आगे ले जाएं। दोनों पूर्व दोस्त हैं तो उन्हें एक दूसरे की खूबियाँ और खामियाँ पता हैं। ये देखना होगा कि लड़ाई किस तरह से आगे बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 7 चीजें जो कंपनी ने इशारों-इशारों में बताई
#3 मैंडी रोज़ को बेबीफेस बनाना
मैंडी रोज़ इस एक कदम से बेबीफेस बन गई हैं और वो आनेवाले वक्त में अगर ओटिस के साथ काम करती हैं तो ये अच्छा होगा। इसकी वजह से कोई इनपर सवाल भी नहीं करेगा। इनको अपने बॉयफ्रेंड और बेस्ट फ्रेंड से धोखा मिला जिसके बाद ये उनसे दूर होकर हैवी मशीनरी का हिस्सा बनी हैं। ये उनके बारे में एक अच्छा प्रभाव ड़ालेगा और सोन्या एक हील तो वहीं मैंडी एक बेबीफेस के तौर पर अच्छा काम करेंगी।