ओटिस और मैंडी रोज़ के बीच की वैलेंटाइन डेट किस कारण से खराब हुई इसके बारे में इस हफ्ते स्मैकडाउन में जानकारी मिली। एक छिपे हुए वीडियो टेप से इस बात की जानकारी मिली कि सोन्या और डॉल्फ ने मिलकर इस पूरी कहानी की शुरुआत की। इसके बाद सारे बदलाव देखने को मिले जहाँ मैंडी और डॉल्फ के बीच एक कहानी की शुरुआत हुई जबकि ओटिस मैंडी से दूर हो गए। इस हफ्ते के शो में जब डॉल्फ स्टील स्टेप्स से टकर पर अटैक करने वाले थे उसी समय मैंडी रिंग की तरफ आईं जब बड़े स्क्रीन पर इससे जुड़ी जानकारी दिखाई गई। अब ऐसा क्यों हुआ और कंपनी ने ये कहानी क्यों शुरू की इसके बारे में तो क्रिएटिव टीम ही बता सकती है।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 अनोखे तरीके जिनसे कंपनी रोमन रेंस को WrestleMania से बाहर कर सकती हैऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से ऐसा हो सकता है और इस आर्टिकल में हम उन सभी पहलुओं पर नजर ड़ालने की कोशिश करेंगे जिनसे ऐसा संभव है। आइए बिना वक्त गवाएं इसपर एक नजर ड़ालते हैं:#5 एक अंजान किरदार की एंट्री करनाThe Truth will be heard! #SmackDown pic.twitter.com/wS5fAHzMO0— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) April 4, 2020एक अंजान किरदार के आने से ये कहानी अच्छी हो चली है क्योंकि इसको काफी लोग एक रेसलर की वापसी से जोड़ रहे हैं। इसमें एक नाम है मुस्तफा अली जबकि एक दूसरा नाम है एम्बर मून। अब ये दोनों ही इसके पीछे हैं या नहीं ये हमें कुछ वक्त में पता चल जाएगा लेकिन चाहे वो ये दोनों हों या कोई और इस किरदार से रेसलर को फायदा होता दिख रहा है। वो जब भी रिंग में आएँगे तो उससे सबको काफी फायदा होगा क्योंकि इनके पास हर रेसलर से जुड़ी जानकारी होगी जो कहानी को अच्छा बनाने में मददगार होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं