#2 रोज़ और डेविल के लिए एक टैग टीम के तौर पर प्लान्स का ना होना
एक टैग टीम पर इनके लिए प्लान्स नहीं थे लेकिन ये मुमकिन है कि अलग अलग ये दोनों काफी अच्छा काम कर सकें। आप ध्यान दें तो NXT में टॉमैसो सिएम्पा और जॉनी गार्गानो के बीच में चल रही लड़ाई इसका सबसे अच्छा उदहारण है। ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ काफी अच्छा काम कर रहे हैं और अब भी इनकी लड़ाई में कोई कमी नहीं दिख रही है। वहीं फैंस भी इनकी इस लड़ाई में पूरी तरह से इनवेस्टेड हैं और यही हाल मैंडी तथा सोन्या के केस में भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 13 WWE सुपरस्टार्स जो पहले अपने किरदार में काफी अलग दिखते थे
#1 सोन्या डेविल खुद काम कर सकेंगी
सोन्या डेविल ने एंट्री करने के साथ ही अपना प्रभाव बनाए रखा है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है। वो अलग बात है कि उनका प्रभाव मैंडी के काम के नीचे दबा हुआ था लेकिन अगर ये एक हील और खासकर शायना बैज़लर की तरह दर्शाया जाए तो उससे सबको फायदा होगा।