हर रेसलर के लिए कंपनी में डेब्यू करना एक बड़ी बात होती है क्योंकि कई रेसलर्स सालों की मेहनत के बाद दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में काम करने का मौका पाते हैं। ये एक बड़ा पल है और कोई भी इसे खोना नहीं चाहता है। यही वजह है की कई रेसलर्स कोई भी किरदार करने से नहीं चूकते हैं। इसमें सिक्योरिटी गार्ड, पैंट्री वाला या फिर किसी की नर्स और वेडिंग मैनेजर तक बनना शामिल है।
आप पिछले वाक्य में इंगित किए गए रेसलर्स को जान चुके होंगे। अगर नहीं तो आपको बताते चलें कि शॉन स्पीयर्स और शेमस तथा सिजेरो ने सिक्योरिटी गार्ड के रोल किए हैं जबकि साराह लोगन ने पैंट्री में काम किया है। वहीँ चेल्सी ग्रीन ने डेनियल की फिजिशियन का काम किया है जबकि पूर्व रेसलर एलिसा फॉक्स ने ऐज और विकी गुरेरो की वेडिंग मैनेजर का काम किया है।
ऐसे कई रेसलर हैं जिनके काम वक्त के साथ बदले हैं और सालों की मेहनत के बाद वो खुद के लिए एक नाम बना पाए हैं। इनके काम का हुनर ही इन्हें आज शोहरत के उस मुकाम पर ले जा चुका है जहाँ ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज इतनी ख्याति पाए रेसलर्स के लिए ये राह इतनी आसान नहीं थी क्योंकि एक समय पर कोई इन्हें जानता या पहचानता नहीं था।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने पिछले दशक में सबको भावुक कर दिया
आइए आपको इस आर्टिकल के जरिए उन 13 रेसलर्स के बारे में बताते हैं जिनके पहले प्रदर्शन के बारे में आप नहीं जानते होंगे:
#13 टॉमैसो सिएम्पा
2005 से 2007 के बीच थॉमस विटनी के नाम से काम करने वाले इस रेसलर ने टेकर के साथ कई सैगमेंट में हिस्सा लिया और फिर वो इंडिपेंडेंट सर्किट में परफॉर्म करने लगे। 2015 में वापस आने के बाद से वो NXT का हिस्सा हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं