रेसलमेनिया 31 का आयोजन किया था। वो एक ऐसा शो था जो द अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक टूटने के बाद हो रहा था और सबसे बड़े रेसलमेनिया अटेंडेंस रिकॉर्ड से एन पहले। इस दौरान जो बात सबसे अच्छी थी वो ये कि इसमें रॉक के आने की कोई घोषणा नहीं थी और ना ही उस सैगमेंट के बारे में कोई जानकारी थी जो प्रोग्राम के दौरान हुआ था। एक प्रोग्राम के दौरान फैंस का शामिल होना बेहद महत्वपूर्ण होता है और ऐसा इस साल होता दिख रहा था। जब ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन रिंग में आए तो उन्होंने फैंस से उस तरह के रिस्पॉन्स की उम्मीद नहीं की होगी जैसा उन्हें मिल रहा था लेकिन एंटरटेनमेंट के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।
ये दोनों कंपनी को इस स्तर पर ले जाने में एक अहम योगदान रखते हैं और हम सब जानते हैं कि कंपनी के अच्छे कार्य और बेहतरीन प्रदर्शन में इनका एक अहम योगदान है। इसके साथ साथ इस शो के दौरान हुए एक महत्वपूर्ण सैगमेंट में इनका अमूल्य योगदान था। रेसलमेनिया के मेन इवेंट ने इसे एक अलग ही स्तर का शो बना दिया था लेकिन इस साल के शो के आधार पर जहाँ हम सब इवेंट को घर से देखेंगे वहीं इस शो के अंत ने सबको चौंका दिया था।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की जगह WrestleMania 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ले सकते हैं
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर रेसलमेनिया 31 सबसे अच्छा शो था:
#6 कई आधार पर अलग
अगर आपको याद हो तो रेसलमेनिया कुछ ऐसे समय में होते थे कि चंद मैच के बाद अंधेरा हो जाता था लेकिन वेस्ट कोस्ट के कारण शो 4 बजे शाम को ही शुरू हुआ और कई एंट्रेंस को वो फायदा नहीं मिला। इसमें ब्रे वायट और द अंडरटेकर का नाम प्रमुख है।
#5 डेनियल ब्रायन का रेसलमेनिया मोमेंट
इस शो में बैड न्यूज बैरेट अपनी इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप को कुछ बेहद अच्छे रेसलर्स के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे और इसके अंत में डेनियल ब्रायन को जीत मिली। ये एक अच्छा मोमेंट था खासकर इसलिए क्योंकि पिछले साल शो में उन्होंने डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप जीती थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 Dx बनाम nWo
ट्रिपल एच और स्टिंग के बीच एक मैच इतना यादगार होगा ये किसी ने नहीं सोचा होगा। इस मैच के दौरान दो लेजेंड्स लड़ रहे थे जबकि उनके ग्रुप थोड़ी देर के बाद इसका हिस्सा बने थे। इन दोनों के बीच की लड़ाई के दौरान दोनों ग्रुप्स को देखकर मंडे नाइट वॉर की याद ताजा हो गई।
आखिरकार कुछ मदद और एक स्लेजहैमर की मदद से ट्रिपल एच इस मैच को जीतने में कामयाब रहे। इसका सबसे अच्छा पहलू ये था कि मैच के बाद दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और एक अच्छी लड़ाई के लिए दूसरे का धन्यवाद किया।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 हैरान करने वाले तरीके जिनसे जॉन सीना शो में धमाल कर सकते हैं
#3 द रॉक और रोंडा राउजी ने अथॉरिटी को पटखनी दी
स्टिंग से लड़ने के लगभग एक घंटे बाद ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन रिंग में आए और उन्होंने अटेंडेंस रिकॉर्ड के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जैसे ही वो अथॉरिटी के हमेशा जीतने वाली बातचीत को शुरू करने वाले थे उसी समय द रॉक का थीम सांग बज उठा और वो रिंग में आ गए। इस दौरान स्टैफनी ने रॉक को टोंका और उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद रॉक ने UFC विमेंस डिवीजन में सबसे अच्छी रोंडा राउजी को रिंग में आने का न्योता दिया और उन्होंने अथॉरिटी का बुरा हाल कर दिया। ये एक यादगार पल था।
#2 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस
ये वो मैच था जिसमें ना तो फैंस ब्रॉक के समर्थन में थे और ना ही रोमन रेंस के लेकिन फिर खबर आई कि ब्रॉक ने कंपनी के साथ साइन कर लिया है। ये अपने आप में एक अच्छा पल था क्योंकि कंपनी के पास कोई तो था जिसको वो चीयर कर सके और वो रोमन रेंस नहीं थे। कंपनी उनके प्रयासों पर भी कोई खास उत्साह नहीं दिखा रही थी। इसके बाद जो हुआ उसने इतिहास ही बदलकर रख दिया।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#1 सैथ रॉलिंस बने थे चैंपियन
जब पिछले मैच में काफी समय हो गया तो सैथ रॉलिंस का थीम सांग बजा जो शो के दौरान रैंडी ऑर्टन के हाथों अपना मैच एक आरकेओ से हार गए थे। उन्होंने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और टाइटल अपने नाम कर लिया। ये पहली बार था जब मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को किसी रेसलमेनिया में कैश इन किया गया था और ये काफी अच्छा पल था। इसकी वजह से एंटरटेनमेंट भी बेहतर हुआ और उससे जुड़ा हुआ एक्साइटमेंट भी।