कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में सभी शो बंद हैं और डब्लू डब्लू ई(WWE) भी इससे अछूती नहीं है। ये वो कंपनी है जो हर हाल में काम करने का माद्दा रखती है और उसने अबतक यही किया है। हर बार रेसलिंग फैंस को एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाली कंपनी ने बिना रुके शो को जारी रखा और यही वजह है कि पिछले कुछ हफ्तों से शो एक खाली एरीना में हो रहे हैं जिसमें रेसलर्स ही काम कर रहे हैं जबकि फैंस की एरीना में भागेदारी शून्य है। इस बीच ये खबर भी बाहर आई कि रोमन रेंस अब गोल्डबर्ग को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज नहीं करेंगे।
ऐसा नहीं है कि वो बीमार हैं लेकिन उन्हें पहले ब्लड कैंसर हुआ था और कंपनी उनकी सेहत पर कड़ी नजर बनाए हुई थी। मैच के रिकॉर्ड होने से पहले रोमन ने ना लड़ने की इच्छा जताई और कंपनी ने उनके इस फैसले का सम्मान किया। इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी कंपनी ने रोमन बनाम गोल्डबर्ग यानी 'स्पीयर बनाम स्पीयर' को प्रसारित किया जिसकी वजह से फैंस हैरान हैं।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 8 चीजें जो कंपनी ने हमें इशारों इशारों में बताई
ऐसी खबरें हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन उनकी जगह ले सकते हैं। ब्रॉन वो रेसलर हैं जिन्हें बहुत पहले ही चैंपियन के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन उनका इस्तेमाल कभी उस तरह से नहीं किया गया। इसके बावजूद ब्रॉन काम करते रहे और फैंस के प्रिय भी बने रहे। अब जब एक मौके ने दस्तक दी है तो ब्रॉन उसका फायदा उठाकर अगले चैंपियन बनेंगे।
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गोल्डबर्ग को अपने प्रदर्शन को बेहतर दिखाने के लिए एक बेहतरीन रेसलर की जरूरत है और ब्रॉन वो रेसलर हैं जो ऐसा कर सकते हैं। उनकी मूव्स और गोल्डबर्ग का स्पीयर मिलकर वो धमाल मचा सकते हैं कि टीवी पर इस मैच को देख रहे फैंस भी हैरान हो जाएं कि उन्हें आजतक ब्रॉन का ये अंदाज देखने को क्यों नहीं मिला।
इनके स्टार पावर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि ये पिछले साल रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले थे लेकिन चोट के कारण उन्हें मैच से हटा दिया गया था और वो तबसे बस अपने सही मौके का इंतजार कर रहे थे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं