रैसलमेनिया WWE का एक ऐसा इवेंट होता है जहां दर्शकों को कई हैरान करने वाले पल देखने को मिलते हैं। इस साल न्यू ऑरलिंस में होने वाले इवेंट पर भी दर्शकों को कई हैरान करने वाले लम्हें देखने मिल सकते हैं।
साल 2018 में वैसे ही दर्शकों को ढेर सारे हैरान करने वाले लम्हें देखने मिल चुके हैं जिसमें से रोंडा राउज़ी का WWE से जुड़ना और डेनियल ब्रायन का रैसलिंग के लिए क्लीयरेंस मिलना सबसे ऊपर है।
इस तरह के कई हैरान करने वाले लम्हें हमे रैसलमेनिया 34 पर भी देखने मिल सकते हैं और यहां पर हम ऐसे ही कुछ लम्हों का जिक्र करेंगे।
#5 शार्लेट फ्लेयर बनाम असुका रात का सबसे बेहतरीन मैच साबित होगा
इस साल के इवेंट पर होने वाले सभी मैचों पर अगर नज़र डालें तो वहां सभी मैचेस ऐसे है जो दर्शकों का दिल जीत सकते हैं। जिसमें से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर तो वहीं WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच ड्रीम मैच अव्वल है। लेकिन इसके साथ-साथ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच होने वाले मैच को भी कम नहीं आंका जा सकता। ये दोनों स्टार्स इस समय WWE के सबसे अच्छी महिला स्टार हैं और मिलकर एक बेहतरीन मैच दे सकतीं हैं। हो सकता है कि ये रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे अच्छा महिलाओं का मैच साबित हो। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 से पहले WWE के लिए बुरी खबर सामने आई
#4 कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के मैच में द रॉक दस्तक देंगे
खबरें है कि रैसलमेनिया 34 पर द रॉक दिखाई दे सकते हैं। वह इलायस के साथ एक सॉन्ग सेगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। ये सेगमेंट मजेदार होगा और इसके साथ ही द रॉक के कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी बनाम ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन के मैच में भी आने की संभावना है। इसमें पहले खबरें थी कि कर्ट एंगल की जगह द रॉक इसके पहले विकल्प थे। रैसलमेनिया 31 पर रोंडा राउज़ी पहली बार “द ग्रेट वन” के साथ दिखाई दी थी। वहां दोनों ने मिलकर ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन पर हमला किया था। यहां पर स्टोरी ऐसी बनाई जा सकती है जहां कर्ट एंगल चोटिल हो जाए और फिर उनकी जगह लेने द रॉक आएं।
#3 शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन पर टर्न करेंगे
इस साल का रैसलमेनिया "यस मेनिया" साबित होगा क्योंकि एक लम्बे समय बाद डेनियल ब्रायन WWE के रिंग में वापस लड़ते नज़र आएंगे। मर्सेडीज़ बेंज सुपरडोम में वो शेन मैकमैहन के साथ मिलकर केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ लड़ने उतरेंगे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन ने एक-दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया। लेकिन दोनों के रिश्तों के बीच की खटास को भुलाई नहीं जा सकती। पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच जैसा आमना-सामना हो रहा था उसे देखते हुए दोनों के टकराव की संभावना को झुठलाया नहीं जा सकता। रैसलमेनिया पर हो सकता है कि दोनों में बहस हो और शेन मैकमैहन, डेनियल ब्रायन पर टर्न करें।
#2 जॉन सीना और द अंडरटेकर का मैच नहीं होगा
जॉन सीना ने कई बार कहा है कि अगर द अंडरटेकर उनकी चुनौती का जवाब नहीं देते तो वे रैसलमेनिया 34 पर एक दर्शक के रूप में जाएंगे। शुरू में ये सुनने में बेहद अजीब लगा लेकिन जैसे-जैसे रैसलमेनिया करीब आने लगा, वैसे ही इसमें सभी की उत्सुकता बढ़ने लगी। हालांकि द डेडमैन ने अबतक कोई जवाब नहीं दिया है जिसका मतलब जॉन सीना को रैसलमेनिया में एक दर्शक के रूप में जाना पड़ सकता है। इसके बावजूद भी द अंडरटेकर, रैसलमेनिया पर दस्तक दे सकते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो मैच लड़ने उतरेंगे। वैसे भी इस साल के मेनिया के लिए पहले से मैचेस तय हैं और इसलिए WWE इस मैच को फिर कभी करवाने का फैसला कर सकती है।
#1 रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ काम करेंगे
पॉल हेमन द्वारा रोमन रेंस का एडवोकेट बनने की ढेर सारी अफवाहें है और अगर रैसलमेनिया 34 के मुख्य इवेंट पर ऐसा होता है तो इससे सभी को बड़ी हैरानी होगी। पॉल हेमन अपने काम में बहुत अच्छे हैं और WWE नहीं चाहेगी कि वो ब्रॉक लैसनर के साथ कंपनी छोड़ दें। बीस्ट के अलावा भी कई स्टार्स हैं जिनके साथ हेमन काम कर सकते हैं जिसमें रोंडा और रोमन का नाम सबसे ऊपर है। रैसलमेनिया पर हमें शायद नया "पॉल हेमन गाए" मिले। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी