रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड ने WWE को निराश किया है। मंडे नाइट रॉ ने जिस तरह अपनी व्यूवरशिप मैनेज की, वैसा स्मैकडाउन नहीं कर पाई। 4 अप्रैल को स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप 2.467 मिलियन रही। पिछले हफ्ते व्यूवरशिप 2.576 रही थी। यानि की पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 109,000 व्यूवर्स की कमी रही। डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन की शुरूआत इस बार शेन मैकमैहन ने की। उन्होंने एक दूसरे को गले मिलाया। और केविन ओवंस और सैमी जेन को चुनौती दी। बैकस्टेज में एजे स्टाइल्स और नाकामुरा का सैगमेंट हुआ। सैमी और केविन का भी प्रोमो हुआ। इसे भी पढ़ें: रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को निशाना बनाते हुए पार्ट टाइमर रैसलरों के बारे में दिया बड़ा बयान शो में सबसे बड़ा मैच शार्लेट फ्लेयर और नटालिया, रुसवे और जिंदर महल और स्टाइल्स, नाकामुरा और VS चैड गेबल, शैल्टन बैंजामिन के बीच हुआ। रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन के इस एपिसोड से फैंस को बहुत उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ये साल की दूसरी सबसे कम व्यूवरशिप रही। रॉ इस मामले में नंबर वन पर रहा। उन्होंने अन्य गेम होने के चलते भी अपनी व्यूवरशिप मैंटेन की। अगर पिछले साल रैसलमेनिया 33 की बात करें तो। वहां भी ऐसा ही कुछ हाल रहा था। रॉ की व्यूवरशिप काफी अच्छी थी लेकिन स्मैकडाउन की व्यूवरशिप कम रही। हालांकि इस बार तो हद ही हो गई। पिछले साल रैसलमेनिया से पहले अंतिम एपिसोड की व्यूवरशिप 2.698 मिलियन रही और इस बार 2.467 मिलियन रही। यानि की पिछले साल के मुकाबले इस बार 231,000 फैंस की साफ कमी देखने को मिली। रैसलमेनिया के बाद रॉ और स्मैकडाउन की व्यूवरशिप हमेशा धमाकेदार रहती है। लेकिन रैसलमेनिया से पहले स्मैकडाउन ने निराश कर दिया। अब रैसलमेनिया को ज्यादा दिन नहीं बचे है। हालांकि स्मैकडाउन के रैसलमेनिया में शानदार मैच है। लेकिन कुछ मैचों का बिल्डअप कुछ खास नहीं रहा। WWE चैंपियनशिप मैच जिस प्रकार बिल्डअप होना चाहिए था वो नहीं हो पाया। इसके अलावा डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन का मैच भी अच्छे से बिल्ड नहीं हो पाया। दो हफ्ते में ही सब काम हो गया।खैर WWE को पूरी उम्मीद है कि रैसलमेनिया के बाद होने वाली स्मैकडाउन की व्यूवरशिप काफी शानदार रहेगी।