कई वक्त से इस बात का मुद्दा बना हुआ है कि जो भी पार्ट टाइमर WWE में है, बड़े इवेंट में इन्हें ज्यादा तवज्जो दी जाती है। कई रैसलिंग कम्यूनिटी इसके खिलाफ अपील कई बार कर चुकी है। जब यही सवाल रोमन रेंस से किया गया तो वो इस मुद्दे पर बोलने में बिल्कुल भी नहीं हिचके और जवाब दिया। न्यू यॉर्क पोस्ट को दिए गए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा कि पार्ट टाइमर की वजह से फुल टाइमर अपनी काबिलियत पूरी तरह नहीं दिखा पाते। और ये लोग इस रास्ते में रोड़े की तरह होते है। वैसे इस बात का सीधा-सीधा निशाना उन्होंने ब्रॉक लैसनर को लेकर साधा। रैसलमेनिया में उनका मुकाबला लैसनर के साथ है। ब्रॉक लैसनर लिमिटेड तौर पर आते है। उनके कुछ ही मैच होते है। रोमन रेंस का फोकस अभी सिर्फ लैसनर के साथ फाइट पर है। और उन्होंने ये मैसेज पॉल हेमन, कर्ट एंगल और विंस मैकमैहन को दिया। रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक लैसनर MMA में करियर बनाने वाले है। वो WWE को फिलहाल छोड़ देंगे। ये ही बात रोमन रेंस के इंटरव्यू में आई। इसे भी पढ़ें: WrestleMania 34 में नहीं हो सकता है जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच जब पार्ट टाइमर वाले मुद्दे पर रोमन रेंस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,"ब्रॉक ही एक मत्र पार्ट टाइमर गॉय नहीं है। लेकिन कई फुल टाइमर गॉय है जो उनकी राह पर है। कई साल अगर मेहनत करते है तो वो उनकी जगह ले सकते है। वैसे पार्ट टाइमर्स की वजह से कई टैलेंटेड सुपरस्टार अपनी काबिलियत दर्शा नहीं पाते। जब भी आप चैंपियन होते है तो सभी हाउस शो और अन्य प्रोग्राम नंबर को बदलते है। जब मैने ट्रिपल एच को हराया था तो उसके बाद ये मुझे महसूस हुआ था। फैंस को अापसे बहुत उम्मीदें होती है। तो ये सब ध्यान में रख कर काम करना चाहिए"। रैसलमेनिया 34 को अब ज्यादा दिन नहीं बचे है। रैसलमेनिया में रोमन रेंस का सामना इस बार ब्रॉक लैसनर के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए है।