WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को चैलेंज करें
Ad
Ad
एक हैवीवेट प्रो रेसलर होते हुए भी कीथ ली हाई फ्लाइंग मूव्स भी लगा सकते हैं और अक्सर उनकी एथलेटिक एबिलिटी को देख लोग चौंक उठते हैं। बॉबी लैश्ले मौजूदा WWE चैंपियन हैं, मैकइंटायर और स्ट्रोमैन दोनों को मात दे चुके हैं, इसलिए उन्हें भी आने वाले हफ्तों में एक नए चैलेंजर की जरूरत पड़ने वाली है।
वापसी के तुरंत बाद लैश्ले उनके नए चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं। लैश्ले के खिलाफ धमाकेदार स्टोरीलाइन से ली को भी फ्यूचर चैंपियन के रूप में तैयार किया जा सकेगा। ली को अच्छे से बुक किया गया तो वो इसी साल भी WWE चैंपियन बन पाएंगे।
Edited by Aakanksha