डब्लू डब्लू ई WWE ने एक्सट्रीम रूल्स की रात में कुछ ऐसा किया, जिसमें एक नया जोश देखने को मिला। हालांकि कई लोगों को एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर को यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखना पसंद नहीं आया होगा, लेकिन अगर ओवरऑल देखा जाए तो इस बार का एक्सट्रीम रूल्स एक बहुत अच्छा शो बन कर सामने है।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो Extreme Rules में WWE ने इशारों-इशारों में बताई
अब देखने वाली बात ये है कि WWE कैसे इसी मोमेंटम को एक्सट्रीम रूल्स से लेकर रॉ के फॉलआउट एपिसोड तक ले जा पाता है। हम आपको बताएंगे ऐसी ही पांच सरप्राइज के बारे में जो अब हमें आगे रॉ में देखने को मिल सकते हैं।
#5. एरिक बिशफ और पॉल हेमन का सामना
अब एक बात जो हम निश्चित रूप से जानते हैं, वह यह है कि एरिक बिशफ इस सप्ताह बोर्ड में आने के बाद स्मैकडाउन लाइव के डायरेक्टर का पद हासिल करने के लिए दावा करेंगे। जबकि हो सकता है कंपनी उन्हें पूरी तरह से एक बैकस्टेज रखे, जो कि शायद उनके टैलेंट के साथ न्याय नहीं होगा। आखिरकार, वह कंपनी के इस बिजनेस के इतिहास की सबसे बड़ी कड़ी जो हैं।
जिसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि आने वाले हफ्तों में हेमन और बिशफ के बीच एक एनकाउंटर देखने को मिल सकता है ! आपको बता दें वाइल्ड कार्ड का नियम तब लागू नहीं हो सकता जब एक शो दो अलग-अलग नेटवर्क में चलता हो, लेकिन बिशफ की एंट्री से कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वैसे तो वाइल्ड कार्ड नियम के फायदे से अधिक नुकसान दिखते हैं।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आने वाले कुछ दिनों में बैकस्टेज पर पॉल हेमन और एरिक बिशफ का आमना-सामना काफी रोचक होने वाला है। निश्चित ही फैंस भी इसे खासा पसंद करने वाले हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4. फिन बैलर की एंट्री
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में फिन बैलर को शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मिली हार के बाद से कई सारी अटकलें लगाई जा रही है। उनमें से कुछ ये भी थी कि वे गैलोज और एंडरसन के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि वे स्मैकडाउन लाइव पर समय के साथ बदल सकते हैं।
अब एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के साथ आने से रॉ में उनका काफी खुंखार अवतार भी देखने को मिल सकता है। ये भी हो सकता है कि इन दोनों का सामना हो ब्रॉक लैसनर और रिकोशे से या फिर इन बेबीफेस को शेन मैकमैहन की टीम के सामने भी उतारा जा सकता है।
इसके अलावा हम दोनों को यानी स्टाइल्स और फिन बैलर को एक दूसरे से मुकाबला करते भी देख सकते हैं। क्योंकि अगर हम याद करें तो कुछ साल पहले दोनों के बीच मुकाबला काफी रोचक और शानदार रहा था।
#3. अंडरटेकर और इलायस का सामना
हम कह सकते हैं कि इलायस इस सप्ताह के दो में से किसी एक शो में निश्चित ही दिखने वाले हैं। वहीं अगर अंडरटेकर को किसी सैगमेंट के दौरान दिखाना है, तो उसके लिए रॉ बेहतर होगा न की स्मैकडाउन लाइव। जिससे ये साफ हो जाता है कि इलायस की एंट्री एक वाइल्ड कार्ड के तौर पर होगी।
द अंडरटेकर निश्चित ही एक्स्ट्रीम रूल्स के मुकाबले में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर पर भारी पड़े, लेकिन अगर आपको याद हो कि मैच के दौरान इलायस ने दखल देते हुए एंट्री भी की थी।
जिसके लिहाज पर हम ये कहे सकते हैं कि इलायस और द अंडरटेकर के बीच समरस्लैम 2019 में एक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
#2. एलेक्सा ब्लिस vs निकी क्रॉस
बेली ने हैंडीकैप टाइटल मैच में एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस को एक कठिन मुकाबले में हराकर ये साबित कर दिया कि वे कितनी खतरनाक हो सकती हैं। इस हार से निश्चित ही एलेक्सा ब्लिस खुश नहीं होंगी।
ये हाल ब्लिस और क्रॉस को आमने-सामने ला सकती है। आपको बता दें एलेक्सा ब्लिस वैसे तो रॉ सुपरस्टार हैं लेकिन वे स्मैकडाउन टाइटल पिक्चर का भी हिस्सा हैं। यदि ब्लिस और क्रॉस का सामना होता है तो यह क्रॉस को एक बेबीफेस बनने का और WWE यूनिवर्स को खुश करने का एक मौका देगा।
#1. ब्रे वायट की धमाकेदार एंट्री
फायर फ्लाई फनहाउस कहे जाने वाले ब्रे वायट को कंपनी में खासा समय बीत चुका है। जिसके बाद अब फैंस को इंतजार है कि आगे उनकी भूमिका क्या होने वाली है।
देखना होगा कि क्या शो में वायट अपने नए अवतार में वापसी कर सकते हैं और समरस्लैम 2019 तक शायद कोई भी मुकाबला न करे? अब ये देखने वाली बात होगी कि ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर फायर फ्लाई फन हाउस खुद को रिय़ल मैच में कैसे दिखाएंगे।
उनका पहला और खास मुकाबला बॉबी रूड जैसे रेसलर के खिलाफ हो सकता है, जिन्हें पिछले कुछ समय में स्क्रीन पर आने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला है।