डब्लू डब्लू ई (WWE) एक्सट्रीम रूल्स कई मायनों में एक दिलचस्प, रोमांचक और जितने भी शब्दों का इस इवेंट के लिए प्रयोग किया जाए वो कम हैं। टाइटल चेंज हुए, सरप्राइज़ भी देखने को मिले और साथ ही साथ कई बहुत बेहतर स्तर का इन रिंग परफॉरमेंस भी देखने को मिला।आपको याद दिला दें कि इस पीपीवी में कुल 9 चैंपियनशिप मैच लड़े गए और WWE ने समरस्लैम की तैयारियों को पुख्ता भी किया है। साल के सबसे बड़े शोज़ में से एक समरस्लैम केवल 1 महीना दूर है और इसके लिए फ्यूड्स तैयार करने पर भी विंस मैकमैहन और उनकी टीम ने काफी ज़ोर दिया है।इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजों पर चर्चा करने वाले हैं जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के जरिए इशारों इशारों में बताई हैं।# समरस्लैम में अंडरटेकर का किस रेसलर से सामना होगाअंडरटेकरयह अच्छी बात रही कि WWE ने अंडरटेकर को रोमन रेंस के साथी के रूप में रिंग में उतारा था, क्योंकि अगर उन्हें सिंगल्स मैच दिया जाता तो एक बाद फिर रेसलिंग फैंस उन्हें ख़राब प्रदर्शन के कारण ट्रोल करने लगते। हालांकि कुछ मूव्स ठीक तरीके से कनेक्ट नहीं हो पाए लेकिन सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग के साथ फाइट से यह काफी बेहतर रहा है।अब समरस्लैम कुछ ही सप्ताह की दूरी पर है इसलिए सवाल खड़े होने लाज़िमी भी हैं कि अगले महीने होने वाली इस पीपीवी में उनका सामना किस सुपरस्टार से होगा। View this post on Instagram Imagine... A post shared by WWE (@wwe) on Jul 5, 2019 at 8:00am PDTइस बात पर यदि चर्चा की जाए तो लैजेंड सुपरस्टार स्टिंग ने कुछ समय पहले WWE में वापसी की इच्छा जताई थी। यह एक ऐसा ड्रीम मैच है जिसका रेसलिंग फैंस आज भी केवल इंतज़ार ही कर रहे हैं। स्टिंग की वापसी का सबसे बड़ा सबूत यह रहा था कि कुछ समय पहले WWE ने दोनों की एक तस्वीर साझा की थी और साथ ही साथ यह WCW लैजेंड समय समय पर इंटरव्यू में द डेड मैन को फेस करने के बारे में संकेत दे चुके हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं