डब्लू डब्लू ई (WWE) का एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी शानदार रहा। शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच ने बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस को मिक्स्ड टैग टीम मैच में हरा दिया था। इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और कैश-इन करके तीसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।ब्रॉक लैसनर ने मनी इन द बैंक मैच में एंट्री करके कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया था। इसके बाद उन्होंने कई मौकों पर कैश-इन करने की कोशिश भी की लेकिन वह असफल रहे। एक्सट्रीम रूल्स के पहले की रॉ में पॉल हेमन ने बताया था कि द बीस्ट एक्सट्रीम रूल्स में अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन कर सकते हैं। His client @BrockLesnar...WILL cash in the #MITB contract tonight?!Just call @HeymanHustle The Riddler. #ExtremeRules pic.twitter.com/34btcq58DL— WWE (@WWE) July 15, 2019आज एक्सट्रीम रूल्स के दौरान न्यू डे की जीत के बाद पॉल हेमन ने बताया कि ब्रॉक लैसनर आज अपना कॉन्ट्रैक्ट WWE या यूनिवर्सल चैंपियन पर कैश-इन करने वाले हैं। WWE चैंपियनशिप मैच में तो लैसनर नहीं आए लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद उन्होंने रिंग में एंट्री की।ये भी पढ़ें:- AEW Fight For The Fallen रिजल्ट्ससैथ रॉलिंस ने बैरन कॉर्बिन को तीन जबरदस्त स्टॉम्प लगाए और मैच को जीत लिया। इसी के साथ उन्होंने अपने और बैकी के टाइटल को बचा लिया था लेकिन जीत के तुरन्त बाद 'द बीस्ट' ने पॉल हेमन के साथ एंट्री की। ब्रॉक ने पहले रॉलिंस को 2 जर्मन सुप्लेक्स लगाए और पॉल हेमन ने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया।#BeastInTheBank has CASHED IN.@BrockLesnar is ONCE AGAIN your #UniversalChampion at #ExtremeRules! pic.twitter.com/Fihn8Vpbg2— WWE (@WWE) July 15, 2019ब्रॉक ने इसके बाद सैथ रॉलिंस को अपना फिनिशर F5 लगाकर तीसरी बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली। कैश-इन के बाद सैथ रॉलिंस काफी ज्यादा ग़ुस्से में दिखाई दिए। फैंस भी इस कैश-इन को देखकर चौंक गए। WWE ने पूरे शो को शानदार बनाया, यह पीपीवी लंबे समय तक याद रहेगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं