2018 के बाद बेला ट्विन्स एक बार फिर से डब्लू डब्लू ई (WWE) टीवी पर वापसी कर रही हैं। WWE ने इस बात की घोषणा कर दी हैं कि स्मैकडाउन शो में ये दोनों ही स्टार्स मोमेंट ऑफ़ द ब्लिस में एलेक्सा ब्लिस के गेस्ट बनेगीं। इस साल की शुरुआत में ही इन दोनों स्टार्स ने एक साथ इस बात की घोषण की थी कि वो दोनों एक साथ माँ बनाने वाली थी। गौरतलब है कि जॉन सीना से 2018 में सगाई टूटने के बाद निकी बेला ने हाल में ही अपने नये पार्टनर का भी एलान किया हैं। वो इस समय डांस पार्टनर आर्टेम चिग्वेंटसेव के साथ अपने रिश्ते की स्वीकार किया हैं। ऐसे में उनकी वापसी के बाद से फैंस की निगाह इस बात की टिक गई है कि वो किस वजह से ब्लू ब्रांड में वापसी कर रही हैं। तो आइये जानते है कि वो स्मैकडाउन में वापसी के बाद क्या कर सकती हैं: #5. टोटल बेलास के नये सीजन के लिए Nikki & Brie Bella (@BellaTwins) announce there will be a Season 5 of @Total_Bellas! https://t.co/ZWk6eXGhA7 #FallonTonight pic.twitter.com/TMr0LpkgVX— Fallon Tonight (@FallonTonight) June 20, 2019हाल के समय में टोटल बेलास को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया हैं। इस शो की वजह से इन दोनों स्टार्स को डब्लू डब्लू ई (WWE) की रिंग के बाद से काफी ज्यादा लोगों ने पसंद किया हैं। इस शो के अभी तक 5 सीजन आ चुके हैं। ऐसे में बेला ट्विन्स इस बार स्मैकडाउन में अपने इस नए शो का प्रमोशन भी कर सकती हैं।इसके अलावा वो इस शो के प्रीमियर को लेकर भी जानकारी दे सकती हैं। फिलहाल फैंस की निगाह एक बार फिर से बेला ट्विन्स पर टिक गई हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं