Clash of Champions में सैथ रॉलिंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच को खत्म करने के 5 संभावित तरीके

सैथ रोलिंस VS स्ट्रोमैन
सैथ रोलिंस VS स्ट्रोमैन

डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस पीपीवी में सबकी निगाह यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पर टिकी हुई है। इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होना है। सैथ के लिए ये मुकाबला बेहद ख़ास है क्योंकि वो ब्रॉक लैसनर के हारने के बाद किसी भी तरह से अपना टाइटल नहीं खोना चाहेंगे जबकि दूसरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास इस मैच में खुद को साबित करने का मौका होगा। वो पिछले समय से कई बार बेल्ट के लिए फाइट करते हुए नज़र आए हैं, लेकिन एक बार वो भी टाइटल अपने नाम नहीं कर सके हैं। तो आइये जानते है कि WWE किस तरह से इन दोनों के मुकाबले को बुक कर सकता हैं।

#5 डबल काउंटआउट

Enter caption

WWE फैंस के लिए किसी भी मैच के लिए ये परिणाम निराशाजनक नहीं रहता है। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन और कोफ़ी किंग्सटन के बीच हुए मुकाबले को भी इसी तरह से बुक किया गया था। इस बुकिंग की वजह से WWE इन दोनों स्टार्स के फ्यूड को आगे के मैच के लिए बुक भी कर पाई थी। ऐसे में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कंपनी कुछ इसी तरह का कदम उठा सकती हैं। इससे दोनों ही स्टार्स का मोमेंटम भी कम नहीं होगा और दोनों ही स्टार्स लगातार टाइटल पिक्चर में भी बने रहेंगे।

ये भी पढ़े: Raw में सैथ रॉलिंस की मंगेतर बैकी लिंच पर हुए खतरनाक हमले का सच सामने आया

इसके लिए कंपनी मैच के दौरान किसी बड़े स्टंट का प्रयोग कर सकती हैं, जिसमे दोनों ही स्टार्स कुछ समय के लिए रिंग में नहीं आ पाएंगे और रेफरी तब तक 10 काउंट कर सकता हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# 4 स्ट्रोमैन आसानी से रॉलिंस को हरा दें

स्ट्रोमैन
स्ट्रोमैन

हाल में ही रिपोर्ट में कहा गया था कि स्ट्रोमैन ने अपने पुश को लेकर विंस मैकमैहन से 45 मिनट बात की थी। इस दौरान उन्होंने कंपनी में अपनी पोजीशन को लेकर उनसे बात की थी। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये पुश भी उसी वजह से हैं। ऐसे में WWE फैंस के सामने 2014 समरस्लैम में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के मैच की याद ताज़ा कर सकता है।

इस मैच में लैसनर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था। इस मैच में जीत के बाद लैसनर कंपनी के सबसे मॉन्स्टर के रूप में सामने आए थे। इस वजह से WWE अब स्ट्रोमैन को अभी मॉन्स्टर की तरह लाने लिए इस तरह से मैच को बुक कर सकती हैं। जिसमे स्ट्रोमैन पूरी तरह से सैथ पर हावी रहें और आसानी से इस मैच में जीत हासिल कर लें।

#3 सैथ रॉलिंस इस मैच में जीत हासिल करते हैं

सैथ रॉलिंस और स्ट्रोमैन 
सैथ रॉलिंस और स्ट्रोमैन

रेसलमेनिया 34 में सैथ रॉलिंस का सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ था। इस मैच में उन्होंने लो ब्लो मार कर अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद समरस्लैम में उन्होंने लैसनर को फिर से हराया था।

जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि WWE उन्हें शो के अगले फेस के रूप में देख रहा है। वो इस समय यूनिवर्सल चैंपियन के साथ-साथ रॉ टैग टीम चैंपियन भी हैं। ऐसे में अगर वो स्ट्रोमैन को बिना किसी मदद के हरा देते हैं तो रॉ में उनकी पोजीशन काफी ज्यादा मजबूत हो जाएगी और कंपनी ने उन्हें अगले सबसे बड़े स्टार के रूप में पुश कर सकती हैं।

#2 स्ट्रोमैन हील टर्न ले सकते हैं

द वायट फैमिली 
द वायट फैमिली

पिछले कुछ समय से ब्रे वायट लगातार द वायट फैमिली के रीयूनियन का हिंट दे रहे हैं। जिस वजह से पीपीवी का ये मैच लगातार दिलचस्प बन रहा है। अगर शो के दौरान स्ट्रोमैन को एक बार फिर से टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं तो वे गुस्से में सैथ हमला कर सकते हैं। इस दौरान उनकी मदद ब्रे वायट कर सकते हैं,जिसके बाद ये तीनों ही स्टार्स एक दूसरे के खिलाफ हैल इन द सेल में यूनिवर्सल टाइटल के फाइट करते हुए नज़र आ सकते हैं।

ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया

गौरतलब है स्ट्रोमैन इस साल की शुरुआत में हील के रूप में नज़र आ चुके हैं। जहां उनका सामना द शील्ड से हुआ था। उस दौरान भी उनके उस हील कैरेक्टर को भी फैंस ने पसंद किया था।

#1 ब्रे वायट (द फीन्ड) मैच में हमला कर सकते हैं

ब्रे वायट (द फीन्ड)
ब्रे वायट (द फीन्ड)

अगर इस फ्यूड में ब्रे वायट (द फीन्ड) के हमले को देखा जाए तो ये सबसे ज्यादा उम्मीद इसी की है। WWE अगर इस मैच में किसी भी को क्लियर विनर नहीं बनाना चाहता है और वो फैंस को खुश भी करना चाहता है तो वो ब्रे के हमले को प्लान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE न्यूज़: शेन मैकमैहन ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को कंपनी से फायर किया

मैच के दौरान जब मुकाबला खत्म होने वाला हो तो ब्रे वायट रिंग में आ सकते हैं। इस दौरान ब्रे स्ट्रोमैन और रॉलिंस दोनों को ही रिंग में पासआउट कर देते हैं। जिसके बाद WWE हैल इन द सेल के लिए इस ब्लॉकब्लास्टर मैच का एलान कर सकता है। इसके बाद भी अगर हैल इन द सेल में ब्रे को जीत नहीं मिलती हैं तो भी वो इस मैच में खुद को साबित कर सकते हैं।