# 4 स्ट्रोमैन आसानी से रॉलिंस को हरा दें
हाल में ही रिपोर्ट में कहा गया था कि स्ट्रोमैन ने अपने पुश को लेकर विंस मैकमैहन से 45 मिनट बात की थी। इस दौरान उन्होंने कंपनी में अपनी पोजीशन को लेकर उनसे बात की थी। जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका ये पुश भी उसी वजह से हैं। ऐसे में WWE फैंस के सामने 2014 समरस्लैम में जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के मैच की याद ताज़ा कर सकता है।
इस मैच में लैसनर ने सीना को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया था। इस मैच में जीत के बाद लैसनर कंपनी के सबसे मॉन्स्टर के रूप में सामने आए थे। इस वजह से WWE अब स्ट्रोमैन को अभी मॉन्स्टर की तरह लाने लिए इस तरह से मैच को बुक कर सकती हैं। जिसमे स्ट्रोमैन पूरी तरह से सैथ पर हावी रहें और आसानी से इस मैच में जीत हासिल कर लें।
Published 11 Sep 2019, 17:38 IST