फास्टलेन WWE का रैसलमेनिया से पहले आखिरी पे-पर-व्यू है और पिछले साल ये शो रॉ के पास था पर इस बार ये स्मैकडाउन के हिस्से में हैं।
WWE और स्मैकडाउन हर तरह से इस शो को जबरदस्त बनाने का प्रयास करेगा, पर सारे ही मैचेज़ में वो धमाल मिले ये ज़रूरी नहीं है। ये शो एक मौका है जहां रैसलर्स WWE मैनेजमेंट को इम्प्रेस करने का प्रयास करेंगे। इस शो पर कुछ मैचेज़ संभावित है तो कुछ निश्चित हैं।
आज हम आपको बताते हैं उन 5 संभावित मैचेज़ के बारे में जो कोलम्बस के नेशनवाइड एरिना में होगा:
#1 एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
1 / 5
NEXT
Published 08 Feb 2018, 13:58 IST