फास्टलेन WWE का रैसलमेनिया से पहले आखिरी पे-पर-व्यू है और पिछले साल ये शो रॉ के पास था पर इस बार ये स्मैकडाउन के हिस्से में हैं। WWE और स्मैकडाउन हर तरह से इस शो को जबरदस्त बनाने का प्रयास करेगा, पर सारे ही मैचेज़ में वो धमाल मिले ये ज़रूरी नहीं है। ये शो एक मौका है जहां रैसलर्स WWE मैनेजमेंट को इम्प्रेस करने का प्रयास करेंगे। इस शो पर कुछ मैचेज़ संभावित है तो कुछ निश्चित हैं। आज हम आपको बताते हैं उन 5 संभावित मैचेज़ के बारे में जो कोलम्बस के नेशनवाइड एरिना में होगा:
#1 एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस बनाम सैमी जेन
जब 3 ऐसे धुरंधर एक मैच में हो तो भला क्या हो सकता है, इसकी बानगी आपने स्मैकडाउन में देखी। इन्होंने मैच को इतना जबरदस्त तरीके से लड़ा कि मज़ा आ गया। एक तरफ इन दोनों के बीच की लड़ाई और खुद को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए योग्य बताने की होड़ ने हमें अद्भुत मनोरंजन प्रदान किया। ये दोनों ही आखिरकार डिस्क्वालिफाई हो गए पर उसके बाद डैनियल द्वारा बनाए मैच ने फास्टलेन के मेन इवेंट में और आनंद जोड़ दिया। इसे भी पढ़ें: क्या WrestleMania 34 के लिए तैयार हो रहे हैं डेनियल ब्रायन ?
#2 शार्लेट फ्लेयर बनाम रूबी रायट
अगर ये बात मान ली जाए कि रायट स्क्वॉड WWE के सबसे शक्तिशाली ग्रुप्स में से नहीं है तो कुछ गलत नहीं है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, पर क्या हो अगर आप रूबी रायट को टाइटल के लिए एक मौका दिया जाए जहां पर नो-डिस्क्वॉलिफिकेशन का नियम हो। अगर ऐसा हुआ तो लिव मॉर्गन, साराह लोगन, नेओमी और बैकी लिंच सब इस मैच में आ सकती हैं। इसके साथ अगर ये हो कि इस बीच में असुका आ जाएं और शार्लेट को टाइटल के लिए चैलेंज करें, तो? संभावनाओं का सागर विशाल है, पर इसके साथ परेशानियां और आनंद भी उसी प्रकार हैं।
#3 एजे स्टाइल्स बनाम केविन ओवंस या सैमी जेन
अब इस मैच का अंत तो हमें स्मैकडाउन पर देखने को मिला जिसमें ये दोनों ही रैसलर्स फास्टलेन पर स्टाइल्स के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। क्या हो अगर ये दोनों इस शो पर लड़ने को जाएं, पर WWE चैंपियन बनने की लालसा उन्हें एक दूसरे पर वार करने से ना रोक सके। इसका फायदा ये होगा कि केविन ओवंस सैमी जेन पर प्रहार कर सकते हैं जिससे इनके बीच आगे रैसलमेनिया पर एक लड़ाई हो सकती है। ये बेस्ट फ़ॉर बिज़नेस ऑप्शन है।
#4 बॉबी रूड बनाम डॉल्फ ज़िगलर
इस मैच के पक्ष में शायद ही कोई होगा पर हमारे हिसाब से इसे फास्टलेन पर होना ही चाहिए। इस मैच की स्थिति ये होगी कि डॉल्फ अपना करियर दांव पर लगाकर ये मैच लड़ेंगे, और वो मैच हार जाएंगे। इसके बाद वो इंडिपेंडेंट सर्किट में जाकर कुछ समय लड़कर वापसी कर सकते हैं। ये दोनों के लिए अच्छा होगा और वैसे भी डॉल्फ के लिए WWE द्वारा किया गया हर कदम बेकार नतीजे ही लाया है।
#5 ब्लजन ब्रदर्स बनाम न्यू डे
ब्लजन ब्रदर्स अब उसोज़ के टाइटल की तरफ अग्रसर हैं। हमने अपने सामने इन दोनों को कई बार लड़ते हुए देखा है, पर इस बार क्यों ना उससे पहले एक जबरदस्त टैग टीम के साथ लड़ा जाए। ब्लजन ब्रदर्स बनाम न्यू डे एक अच्छा ऑप्शन है और इनके बीच एक नम्बर-1 कंटेंडर मैच फास्टलेन पर होना चाहिए। इसके बाद इन 7 रैसलर्स के बीच टैग टाइटल्स के लिए एक लैडर मैच होना चाहिए। उन्होंने ये रॉ के साथ किया था, अब स्मैकडाउन की बारी। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला