भले ही चोट के कारण डेनियल ब्रायन को अपने WWE करियर को अलविदा कहना पड़ा लेकिन आज भी उनकी वापसी के लिए फैंस दिल थाम कर बैठे हैं। डेनियल ब्रायन ने अचानक से संन्यास लिया था जिसके बाद रैसलिंग वर्ल्ड में हलचल मच गई थी। उसके बाद डेनियल ब्रायन को स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनाया गया। ब्रायन ब्लू ब्रांड में अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन हर स्मैकडाउन के एपिसोड में उनका तनाव बढ़ता जा रहा है। कयास है कि ब्रायन रैसलमेनिया में वापसी कर सकते हैं। अगर आप डेनियल ब्रायन के फैन है तो आप उनका लुक जरुर पहचानते होंगे। आज कल डेनियल ब्रायन फिर से पुराने लुक में नजर आ रहे हैं जिस तरह वो लड़ते हुए नजर आते थे।
लंबे बाल, लंबी दाढ़ी .. ये लुक डेनियल ब्रायन पर जबरदस्त लगता था, लेकिन जबसे ब्रायन ने रैसलिंग को अलविदा कहा है उन्होंने अपने लुक में बदलाव किया है। छोटे बाल, छोटी दाढ़ी के साथ ब्लू ब्रांड में डेनियन ब्रायन ने अपनी नई पारी की शुरुआत की थी। इसे भी पढ़ें: 5 मुकाबले जो WrestleMania 34 में जरूर होने चाहिए हालांकि अब डेनियल ब्रायन फिर से अपने पुराने लुक में नजर आ रहे हैं जिसको देख कर लग रहा है कि वो वापसी करने वाले हैं। फिलहाल, स्मैकडाउन का अगला पीपीवी फास्टलेन है उसके बाद सीधा रैसलमेनिया होगी। अगर ब्रायन की वापसी होती है तो फैंस उन्हें रैसलमेनिया पर ही देखना चाहेंगे। ये तस्वीर इस बार की इस बार के स्मैकडाउन की है जिसमें शेन मैकमैहन का सैगमेंट चल रहा था और उन्होंने ब्रायन को बुलाया। ब्रायन अपनी पुरानी गिमिक में नजर आ रहे थे। शेन की बातों से ब्रायन थोड़े गुस्से में भी दिखे लेकिन स्टोरीलाइन का कोई भी अंश नहीं सामने आया। हालांकि फास्टलेन के लिए ब्रायन ने एलान किया है कि एजे स्टाइल्स टाइटल को ओवंस और सैमी के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इससे पहले डेनियल ब्रायन साफ बोल चुके हैं कि अगर उनका रैसलमेनिया में लड़ने के लिए क्लीन चीट नहीं मिलती है तो वो WWE को अलविदा बोल देंगे। अब देखना होगा कि जिस तरह ब्रायन का पुराना अंदाज लौट रहा है उसी तरह वो रिंग में लौटने वाले है या नहीं। अनुमान यहीं लगाया जा रहा है कि ब्रायन बनाम शेन मैकमैहन का मैच देखने को मिल सकता है।