रॉयल रंबल अब बस 3 हफ्ते ही दूर है, और जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उनके आधार पर हम कई ड्रीम मैच वहां होते देख सकते हैं। आज हम ऐसे ही 5 मैचेज़ के बारे में बात करने वाले हैं:
#5 WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा
इन दोनों के बीच मैच ना सिर्फ फैंस बल्कि आलोचकों में भी लोकप्रिय है। स्टाइल्स को रॉयल रंबल पर केविन ओवंस और सैमी जेन के साथ एक 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच लड़ना है और वहीं नाकामुरा रॉयल रंबल मैच का हिस्सा है। इसको देखते हुए ये बात तो तय है कि ये दोनों रैसलमेनिया पर एक दूसरे से लड़ेंगे, या लड़ सकते हैं। इन दोनों को 20-30 मिनट दे दीजिए और आपके पास एक 'मैच ऑफ द ईयर' का नामांकन है। इसे भी पढ़ें: 5 कारण क्यों Wrestlemania 34 पर डैनियल ब्रायन को मैच नहीं दिया जाना चाहिए
#4 सैमी जेन बनाम केविन ओवंस
इन दोनों रैसलर्स ने दुनियाभर में अपने काम और लड़ाई से बहुत नाम कमाया है। ये दोनों इस समय शेन मैकमैहन की अथॉरिटी पर सवाल करते हैं। सैमी जेन ने हैल इन ए सैल में अपने दोस्त केविन ओवंस को शेन से बचाकर, एक हील के तौर पर सबको चौंका दिया। ये रॉयल रंबल पर एक टीम की तरह सिर्फ इसलिए किए गए हैं ताकि इनके बीच में लड़ाई हो, जहां केविन ओवंस अपने दोस्त को धोखा दे दें। इससे फायदा ये होगा कि इन दोनों के बीच रैसलमेनिया पर एक मैच बन जाएगा, और ये तो इन दोनों ने साबित किया है कि अच्छी कहानी और सही प्लैटफॉर्म मिलने पर ये धमाल कर सकते हैं।
#3 जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर
इन दो रैसलर्स ने एक लंबे समय तक लोगों को एंटरटेन किया है, पर अपने इतने बड़े और सम्मानित करियर में इन दोनों ने कभी एक दूसरे से लड़ाई नहीं की है। इस समय ये दोनों पार्ट टाइमर्स हैं, और इनके बीच मैच रैसलमेनिया 32 पर होना था, पर तब जॉन चोटिल हो गए, जिसकी वजह से टेकर को शेन से लड़ना पड़ा, और पिछले साल रोमन के साथ एक मैच हुआ जिसमें टेकर हार गए। कई लोग ये मान रहे थे कि वो टेकर का आखिरी मैच था, पर अफवाहों के बाजार में ये खबर है कि टेकर इस एक मैच के लिए वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो इसे कोई बहुत तेज़ मैच मत मानिएगा, लेकिन इन दोनों का उसमें होना ही लोगों को उत्साहित करने के लिए काफी है।
#2 इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए समोआ जो बनाम मिज़ बनाम फिन बैलर बनाम सैथ रॉलिन्स
अब जब ये तय है कि रोमन ब्रॉक से रैसलमेनिया पर लड़ेंगे तो रॉ के 25 साल वाले एपिसोड पर रोमन मिज़ से टाइटल हार जाएंगे। इससे ये फायदा होगा कि जिस टाइटल को मिज़ ने इतना महत्वपूर्ण बनाया वो फिर से उनके पास आ जायेगा। इसके लिए प्रतिद्वंदी के तौर पर आप सैथ को भी स्वीकार कर सकते हैं, क्योंकि जबसे इनके साथी डीन चोटिल हुए हैं, तबसे वो एक दिशा की तलाश कर रहे हैं, और इस मैच से उन्हें वो दिशा मिल जाएगी। समोआ जो इस मैच के लिए एक सही प्रतिद्वंद्वी रहेंगे क्योंकि उनकी रोमन से पहले भी लड़ाई रही है। इसके साथ ही डीमन फिन बैलर ने अपना यूनिवर्सल टाइटल कभी नहीं हारा, पर जबतक उन्हें उसके लिए मौका नहीं मिलता, तबतक एक और टाइटल की गरिमा को रैसलमेनिया पर बढ़ाना कोई गलत बात नहीं।
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ट्रिपल एच
अगर 2017 को स्ट्रोमैन का वर्ष कहें तो गलत नहीं होगा क्योंकि इन्होंने पूरे साल डॉमिनेंट किया है। उनके और ट्रिपल एच के बीच एक मैच की सम्भवनाओं को WWE ने सर्वाइवर सीरीज पर और हवा दे दी थी, जहां स्ट्रोमैन ने अपने प्रहार से द गेम, सलेब्रल अस्ससिन ट्रिपल एच को चित कर दिया था। विंस और फैंस स्ट्रोमैन का समर्थन करते हैं। अगर ये मैच होता है तो विजेता स्ट्रोमैन होंगे,जो इन्हें इस समय के सबसे अच्छे रैसलर के तौर पर स्थापित कर देगा। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अमित शुक्ला