रैसलमेनिया 34 शुरू होने ही वाला है और WWE यूनिवर्स यह आशा कर रहा है कि इस एडीशन में डैनियल ब्रायन 3 साल में पहली बार मुकाबला करने उतरेंगे लेकिन फैंस को इस बात का अंदाजा नहीं है कि यह निर्णय उनके लिए कितना बुरा साबित हो सकता है। यहां तक कि इससे पूर्व चैंपियन के हेल्थ, लेगेसी और WWE को खुद नुकसान पहुच सकता है। ये बात तो ठीक है कि रैसलमेनिया 34 पर डेनियल ब्रायन का एक मैच WWE के लिए काफी बड़ा ड्रॉ हो सकता है और खास तौर पर तब जब सही विपक्षी को चुना जाए। लेकिन मैच से होने वाले बेनिफिट को कंपनी को और सुपरस्टार को खुद होने वाला डैमेज धुंधला कर सकता है।
#5 उनके हारने के ज्यादा चांस हैं
यदि आप सोचते हैं कि 2013 में WWE टाइटल के लिए डैनियन ब्रायन को कई बार बाहर किए जाने से WWE यूनिवर्स कितना गुस्सा हुआ था तो जरा सोचिए कि फैंस कितना गुस्सा होंगे यदि वो सबसे बड़े स्टेज पर एक बार फिर हारते हैं तो। WWE के दुर्भाग्यवश यह काफी खराब एक्सपिरियंस होगा क्योंकि इससे फैंस को काफी बुरा लगने वाला है और पे-पर-व्यू की ओवर-ऑल क्वालिटी भी खराब हो सकती है। हालांकि कुछ लोग यह भी सोच सकते हैं कि WWE को उन्हें एक आखिरी जीत दे ही देनी चाहिए। इसे भी पढ़ें: Wrestlemania 34 पर होने वाले 5 संभावित मुकाबले जो शो की शान बन सकते हैं
#4 एक बढ़िया मैच नहीं होगा
डैनियल ब्रायन को रैसलमेनिया 34 पर एक आखिरी बार लड़ने के लिए WWE के डॉक्टर्स से परमिशन मिलने की पूरी उम्मीद है और खासतौर से तब जब उन्हें कंपनी के बाहर के कई डॉक्टरों ने रैसलिंग करने की परमिशन दे दी है और वो केवल WWE के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ब्रायन को इस बार काफी सावधानी बरतनी होगी जिसका मतलब यह है कि अपने पूरे करियर में हाइ-फ्लाइंग एक्शन और ज्यादा रिस्क लेने के लिए जाने गए ब्रायन वो सब करते नहीं दिखेंगे। ब्रायन लंबी मार-पीट वाला मैच भी नहीं ले सकते और उन्हें तेजी से खत्म होने वाले एकतरफा मैच की जरूरत होगी।
#3 योग्य विपक्षियों की कमी
सबको पता है कि एक मैच कितना बेहतर हो सकता है इसकी पूरी जिम्मेदारी रिंग में लड़ रहे विपक्षी पर होती है और डैनियन ब्रायन बनाम शेन मैकमैहन का मैच बढ़िया साउंड नहीं कर रहा है। शायद यह इसलिए हो सकता है क्योंकि WWE चाहती है कि इस मैच में विजेता के रूप में शेन मैकमैहन ही निकले। डैनियल ब्रायन इस मैच को चोट की वजह से नहीं खेल सकते हैं तो वहीं मैकमैहन ने पिछले समय में कुछ शानदार रैसलिंग की है। दुर्भाग्यवश मैकमैहन, WWE और फैंस के लिए डैनियल ब्रायन को अब वैसा विपक्षी नहीं माना जा सकता है। कुछ लोग सोच सकते हैं कि WWE को रैसलमेनिया 34 पर ब्रायन के लिए कोई दूसरा विपक्षी खोजना चाहिए लेकिन शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स मैच को WWE टाइटल के लिए रखने और द मिज़ के मंडे नाइट रॉ में वापस आने के बाद ज्यादा विपक्षी बच नहीं रहे हैं।
#2 चोटिल होने का खतरा
भले ही फैंस को यह बात कबूल ना हो लेकिन यदि डैनियल ब्रायन एक और बार रिंग में कदम रखने के बारे में सोचते हैं तो उनके दोबारा बुरी तरह चोटिल होने के आसार काफी ज्यादा हैं। यह तो सही है कि यदि WWE वास्तव में उन्हें एक और मैच के लिए रिंग में रखने जा रही है तो वो उनकी पूरी सुरक्षा करने की कोशिश करेंगे लेकिन शायद ऐसा करना भी काफी नहीं होगा। अंत में जब एक और मैच के लिए वापसी करने के बारे में ब्रायन और उनके फैंस सोचेंगे तो उनके दिमाग में उनका स्वास्थ्य सर्वप्रथम होना चाहिए। क्या यह सही होगा कि एक और मैच खेलने के चक्कर में ब्रायन खुद को चोटिल कर बैठें और फिर पूरी जिंदगी उस चोट को झेलें?
#1 साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है
WWE ने भले ही डैनियल ब्रायन को उनके पूरे WWE करियर के दौरान कई बार परेशानी में डाला है खासतौर से 2013 में जब ब्रायन ने साल के सेकंड पार्ट में टाइटल को चेस किया था लेकिन उन्होंने खुद के B प्लस प्लेयर होने पर सबको गलत साबित किया था और उन्हें इस बात पर गर्व होगा। रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट को बदलने के लिए ब्रायन और उनकी लंबी फैन फॉलोविंग ने ही WWE को मजबूर किया था। ब्रायन ने बतिस्ता और ट्रिपल एच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेड मैच में जीत हासिल की और अपने टाइटल को तब तक बचाए रखा जब तक उन्हें चोट के चलते उसे गंवाना नहीं पड़ा था। ब्रायन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी थे, उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती थी। लेखक- ब्रायन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय