रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के दो प्रतिद्वंदी थे। लेकिन ब्रॉक लैसनर ने दोनों को धो कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। ये बात तय है कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला अब रोमन रेंस के साथ तय है। लेकिन सवाल ये उठता है कि इसके बाद क्या होगा?
अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया में अपना टाइटल गंवा देंगे। इसके बाद अगर वो नॉन टाइटल मैच लड़ते है तो क्या फैंस को वो पसंद आएगा? रैसलमेनिया 34 के बाद ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। इसके बाद उनके पास MMA में जाने का मौका है।
फिलहाल ये भी पक्का है कि रैसलमेनिया के बाद भी ब्रॉक लैसनर अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ा देंगे। ऐसे में उऩका मैच किसके साथ होगा? कौन उऩ्हें चुनौती देगा? आइए जानते है ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जो रैसलमेनिया के बाद ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी हो सकते हैंं।