WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में गोल्डबर्ग (Goldberg) ने वर्ल्ड चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को चुनौती दी, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दिग्गज सुपरस्टार (रेसलमेनिया) Wrestemania 37 के बिल्ड-अप के दौरान दोबारा वापसी कर सकते हैं।
साल के सबसे बड़े शो के लिए WWE को कई बड़े और धमाकेदार मैचों की जरूरत पड़ेगी। गोल्डबर्ग की वापसी हर तरीके से कंपनी के लिए फायदेमंद होगी, इसलिए वो Wrestlemania के बिल्ड-अप में किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सकते हैं। सवाल है कि अगर उनकी वापसी हुई तो वो किस सुपरस्टार के खिलाफ रिंग में उतरेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों ब्रॉक लैसनर Wrestlemania 37 को मिस कर सकते हैं
ऐसे कई बड़े नाम हैं, जिन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच से बहुत फायदा पहुंच सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 प्लान के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें Wrestlemania 37 को ध्यान में रखते हुए गोल्डबर्ग के लिए तैयार किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार द फीन्ड के लिए Wrestlemania 37 में 5 धमाकेदार प्रतिद्वंदी
गोल्डबर्ग की शेमस से दुश्मनी शुरू हो सकती है
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और शेमस को पिछले कई हफ्तों से बेस्ट फ्रेंड्स के रूप में प्रदर्शित किया जा रहा था, लेकिन हालिया Raw एपिसोड में मैकइंटायर को द सेल्टिक वॉरियर से धोखा मिला। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि Wrestlemania 37 के सफर में दोनों सुपरस्टार्स कई बार रिंग में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे।
Royal Rumble 2021 में हुए शानदार मैच के बाद मैकइंटायर ने WWE हॉल ऑफ फेमर का सम्मान प्राप्त कर लिया है। इसलिए संभव है कि जो भी मौजूदा चैंपियन पर पीछे से वार करने की कोशिश करेगा, गोल्डबर्ग उसे सबक सिखाने के लिए आगे आ सकते हैं।
आपको याद दिला दें कि 2019 से ही गोल्डबर्ग किसी नॉन-टाइटल फ्यूड का हिस्सा नहीं रहे हैं। इसलिए उन्हें एक नई और फ्रेश स्टोरीलाइन देने के लिए शेमस फिलहाल उनके सबसे बेहतर प्रतिद्वंदी नजर आते हैं। वहीं इससे आयरिश स्टार को भी बहुत फायदा पहुंचेगा।
ये भी आढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक को WWE में हरा चुके हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
गोल्डबर्ग का कीथ ली से हो सकता है मैच
WWE Raw के 'Legends Night' स्पेशल एपिसोड में कीथ ली, ड्रू मैकइंटायर को हराकर चैंपियन बनने में असफल रहे थे। ली के शानदार प्रदर्शन की पूरे प्रो रेसलिंग वर्ल्ड ने खूब सराहना की। वहीं गोल्डबर्ग खुद भी कह चुके हैं कि कीथ ली बड़े फ्यूचर स्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।
हालांकि ली जैसे हैवीवेट रेसलर के खिलाफ गोल्डबर्ग को अपने मूव्स लगाने में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन पूर्व NXT चैंपियन की इन रिंग स्किल्स पर सवाल उठाना भी गलत होगा। फ्यूचर स्टार और एक दिग्गज की भिड़ंत फैंस के लिए भी यादगार बन सकती है।
सभी को चौंकाते हुए फिन बैलर को चैलेंज कर सकते हैं
2021 मेंस Royal Rumble मैच के विजेता ऐज हाल ही में NXT में नजर आए, जहां उन्होंने NXT में लैजेंड्स के नजर ना आने की अफवाह को गलत साबित किया। वो फिन बैलर और पीट डन के सैगमेंट का हिस्सा बने और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ऐज NXT Takeover: Vengeance Day में इनके मैच पर नजर बनाए रखेंगे।
हालांकि ऐज और किसी NXT सुपरस्टार के बीच मैच की संभावनाएं कम हैं, लेकिन गोल्डबर्ग ने भी हाल ही में कहा था कि वो फिन बैलर के काम के बड़े प्रशंसक रहे हैं। लोगों को ना केवल ड्रीम मैच देखने को मिलेगा बल्कि इस मुकाबले से किसी सुपरस्टार को नहीं बल्कि सबसे ज्यादा फायदा NXT को पहुंचेगा।
रोमन रेंस से हो सकता है मैच
ये बात जगजाहिर थी कि WWE Wrestlemania 36 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच होने वाला था। लेकिन COVID-19 महामारी के चलते रोमन को शो से अपना नाम वापस लेना पड़ा। अब रेंस वापसी कर चुके हैं और ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ Wrestlemania 37 में उनका मैच हो सकता है।
मगर जो पिछले साल नहीं हो पाया, WWE उसे इस साल करने की कोशिश कर सकती है। ट्राइबल चीफ फिलहाल कंपनी के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं और महान प्रो रेसलर गोल्डबर्ग के खिलाफ एक मैच तहलका मचा सकता है।
गोल्डबर्ग vs रिडल
रिडल और गोल्डबर्ग के असल जिंदगी में संबंधों को देखते हुए लोग इन 2 सुपरस्टार्स के बीच मैच जरूर देखना चाहेंगे। इस समय रिडल, बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं, जिसके Wrestlemania 37 से पहले ही समाप्त होने की संभावना है।
अगर गोल्डबर्ग vs रिडल मैच होता भी है, तो उससे पहले द किंग ऑफ ब्रोज़ को खुद को साबित करने की जरूरत थी, जो उन्होंने लैश्ले के खिलाफ फ्यूड में साबित कर दिखाया है। WWE हॉल ऑफ फेमर के खिलाफ एक जीत रिडल के करियर की दिशा तय कर सकती है।