WWE Super ShowDown पीपीवी में स्टिंग के लिए 5 संभावित प्रतिद्वंदी 

स्टिंग का मुकाबला किससे होने जा रहा है?
स्टिंग का मुकाबला किससे होने जा रहा है?

रॉयल रंबल पीपीवी समाप्त हो चुका है और कंपनी ने अगले महीने सऊदी अरब में होने जा रहे सुपर शोडाउन पीपीवी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि WCW लैजेंड स्टिंग सुपर शोडाउन पीपीवी में वापसी कर मैच लड़ने वाले हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह संकेत नहीं दिया है कि सऊदी अरब में होने वाले इस पीपीवी में स्टिंग का मुकाबला किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है।

Ad

इसी के साथ डब्लू डब्लू ई(WWE) को रॉयल रंबल पीपीवी को भी यादगार बनाने का मौका होगा लेकिन यह बात गौर करने वाली है कि इस पीपीवी में स्टिंग का मुकाबला किस सुपरस्टार के साथ होने जा रहा है।

यह भी पढ़े: SmackDown की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी

अब जबकि, सुपर शोडाउन पीपीवी अगले महीने होना है, इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ स्टिंग का सुपर शोडाउन पीपीवी में मुकाबला हो सकता है।

#5.किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन

किंग कॉर्बिन पिछले कुछ समय में WWE के सबसे बड़े हील बनकर उभरे हैं लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी में रोमन रेंस से हारने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है और इस कारण उन्होंने मोमेंटम खो दिया। इतनी बड़ी हार के बाद कॉर्बिन दुबारा मोमेंटम हासिल करना चाह रहे हैं और ऐसा करने के लिए उनका मुकाबला स्टिंग से कराना सही रहेगा।

Ad

स्टिंग के खिलाफ जीत से कॉर्बिन को काफी फायदा होगा और इससे रेसलमेनिया 36 की तरफ बढ़ते हुए उन्हें काफी मोमेंटम प्राप्त होगा। हालांकि, स्टिंग के उपर कॉर्बिन की इस जीत से फैंस काफी नाराज हो जाएंगे और शायद वह कॉर्बिन से और भी ज्यादा नफरत करने लगेंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4.सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस

साल 2015 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में स्टिंग को काफी चोटें आई थी और इस कारण उन्हें सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस नाम की बीमारी हो गई थी और इसे ठीक करने के लिए उन्हें सर्जरी करनी पड़ी थी। साथ ही, उस वक्त इसी चोट के कारण उन्हें संन्यास लेने के मजबूर होना पड़ा था।

Ad

अब जबकि स्टिंग के वापसी कर मैच लड़ने की अफवाह है, वह द आर्किटेक्ट के खिलाफ मैच लड़ना चाहेंगे ताकि वह उनसे बदला ले सके।

#3.ट्रिपल एच

ट्रिपल एच & स्टिंग
ट्रिपल एच & स्टिंग

ट्रिपल एच एक और सुपरस्टार हैं जिनके साथ स्टिंग वापसी के बाद बदला चाहेंगे। आपको बता दे, रेसलमेनिया 31 में ट्रिपल एच के खिलाफ मैच में स्टिंग को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच में स्टिंग के जीतने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि ये दोनो सुपरस्टार्स ही पार्ट-टाइमर हैं, लेकिन रिटर्न मैच में स्टिंग का जीतना उनके फैंस को जरुर पसंद आएगा।

Ad

साथ ही, इस जीत के साथ आगे होने वाले मैचों के लिए भी उन्हें काफी मोमेंटम प्राप्त होगा।

#2.द अंडरटेकर

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

WWE काफी समय से द अंडरटेकर और स्टिंग का मैच कराना चाहती है और अगले महीने होने वाले सुपर शोडाउन में इस मैच को कराना सही रहेगा। भले ही डैडमैन और द आइकॉन अब पहले जैसी परफॉरमेंस नहीं दे सकते लेकिन इसके बावजूद फैंस इन दो दिग्गजों के बीच मैच देखना पसंद करेंगे।

Ad

अंत में, भले ही अंडरटेकर और स्टिंग 5 स्टार क्लासिक मैच नहीं दे पाए लेकिन इस मैच के जरिए फैंस को इस बात का जवाब मिल जाएगा कि इस मैच में इन दोनों दिग्गजों में किसकी जीत होने वाली है।

#1. द फीन्ड

द फीन्ड
द फीन्ड

द फीन्ड vs स्टिंग का मैच देखना फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं होगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि स्टिंग, द फीन्ड जैसे खतरनाक सुपरस्टार का किस प्रकार सामना करते हैं। साथ ही आपको बता दे, यह पहला मैच होगा जब फीन्ड किसी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।

यह बात तो पक्की है कि स्टिंग इस मैच में फीन्ड को हरा नहीं पाएंगे लेकिन इस मैच के जरिए वह अपनी विरासत फीन्ड को जरुर सौंप सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications