रॉयल रंबल पीपीवी समाप्त हो चुका है और कंपनी ने अगले महीने सऊदी अरब में होने जा रहे सुपर शोडाउन पीपीवी के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। कुछ समय से यह अफवाह सामने आ रही है कि WCW लैजेंड स्टिंग सुपर शोडाउन पीपीवी में वापसी कर मैच लड़ने वाले हैं। हालांकि, अभी तक कंपनी ने यह संकेत नहीं दिया है कि सऊदी अरब में होने वाले इस पीपीवी में स्टिंग का मुकाबला किस सुपरस्टार के खिलाफ होने वाला है।
इसी के साथ डब्लू डब्लू ई(WWE) को रॉयल रंबल पीपीवी को भी यादगार बनाने का मौका होगा लेकिन यह बात गौर करने वाली है कि इस पीपीवी में स्टिंग का मुकाबला किस सुपरस्टार के साथ होने जा रहा है।
यह भी पढ़े: SmackDown की ओर से Wrestlemania 36 में होने वाले मैचों की भविष्यवाणी
अब जबकि, सुपर शोडाउन पीपीवी अगले महीने होना है, इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनके साथ स्टिंग का सुपर शोडाउन पीपीवी में मुकाबला हो सकता है।
#5.किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन पिछले कुछ समय में WWE के सबसे बड़े हील बनकर उभरे हैं लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी में रोमन रेंस से हारने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है और इस कारण उन्होंने मोमेंटम खो दिया। इतनी बड़ी हार के बाद कॉर्बिन दुबारा मोमेंटम हासिल करना चाह रहे हैं और ऐसा करने के लिए उनका मुकाबला स्टिंग से कराना सही रहेगा।
स्टिंग के खिलाफ जीत से कॉर्बिन को काफी फायदा होगा और इससे रेसलमेनिया 36 की तरफ बढ़ते हुए उन्हें काफी मोमेंटम प्राप्त होगा। हालांकि, स्टिंग के उपर कॉर्बिन की इस जीत से फैंस काफी नाराज हो जाएंगे और शायद वह कॉर्बिन से और भी ज्यादा नफरत करने लगेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं