रैसलमेनिया के बाद वाले रॉ और स्मैकडाउन के दौरान काफी सारे सरप्राइज़ देखने को मिलते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते ऐसा ना होने की वजह से फैंस काफी नाखुश थे। इसकी वजह से फैंस ने अपना गुस्सा ट्विटर पर दिखाया था, जिसने कंपनी को ये तो बता दिया होगा कि वो क्या गलती कर बैठी है।कंपनी के पास ये हुनर है कि वो कभी भी वापसी कर सकती है, क्योंकि विंस और उनकी टीम ज़बरदस्त कहानी के लिए जाने जाते हैं। यही वजह है कि रॉ पिछले 25 सालों से रैसलिंग की दुनिया में जाना माना नाम है, और कंपनी के खिलाफ शायद ही कोई अपनी पहचान बना सकी है। इस समय कंपनी ने सुपरस्टार शेकअप की घोषणा कर रखी है, जिसका मतलब है कि शो के दौरान रैसलर्स की भरमार होगी और ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।इस बात को ध्यान में रखते हुए आइए नज़र डालते हैं उन हैरान कर देने वाले पलों के बारे में, जो इस हफ्ते रॉ में हो सकते हैं:#5 समोआ जो रॉ में यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के साथ आ जाते हैंANYBODY can get it! pic.twitter.com/7GnqJ2Zw4P— Samoa Joe (@SamoaJoe) April 8, 2019समोआ जो से पहले के चैंपियंस के द्वारा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को दिए गए सम्मान का नतीजा है कि ये गोल्ड अब किसी की ख़ास पसंद नहीं है। इसके साथ-साथ रैसलमेनिया के दौरान जिस तरह से समोआ जो का मैच हुआ वो इस परेशानी को और बढ़ाता है।क्या हो अगर समोआ जो रॉ में आकर अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करें और उन्हें वो मौका मिले जो एक चैंपियन को मिलना चाहिए? ये माइंड गेम और प्रोमोज में ज़बरदस्त हैं, इसलिए इनका आना हर हाल में कंपनी के लिए फायदेमंद होगा।ये मूव हर उस रैसलर के लिए फायदेमंद होगा जिसमें हुनर है और उसे मौके नहीं मिल रहे थे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं