इस हफ्ते रॉ (Raw) का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला और इस शो के दौरान कुछ खास चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान लंबे समय बाद रैंडी ऑर्टन की वापसी देखने को मिली, वहीं, जैफ हार्डी भी अपनी वापसी करते हुए दिखाई दिए। इस हफ्ते के शो के दौरान SummerSlam 2021 के लिए यूएस चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया गया। वहीं, इस हफ्ते Raw में इलायस ने गिटार को आग के हवाले करते हुए अपने पुराने गिमिक को त्याग दिया।इसके अलावा इस हफ्ते के शो के दौरान डेमियन प्रीस्ट ने द मिज के नाटक पर से पर्दा उठाया। साथ ही, SmackDown सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन इस हफ्ते Raw में दस्तक देकर ड्रू मैकइंटायर का सामना करते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा भी इस हफ्ते के शो के दौरान काफी कुछ देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं।5- रैंडी ऑर्टन की लंबे ब्रेक के बाद WWE Raw में वापसी हुई😭😭😭😭😭#RKBro@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw pic.twitter.com/OOBEpiehWd— WWE (@WWE) August 10, 2021रैंडी ऑर्टन Money in the Bank पीपीवी के बिल्ड-अप के दौरान WWE टेलीविजन से गायब हो गए थे और इस हफ्ते Raw के जरिए उनकी WWE में वापसी देखने को मिली। हालांकि, वापसी के बाद उन्होंने रिडल को साफ कर दिया कि वह उनके साथ टीम का हिस्सा बने नहीं रहना चाहते हैं।इसके बाद शो के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स को हराने के बाद ऑर्टन ने रिडल को धोखे से RKO दे दिया था।RAAAAAANDY!@RandyOrton@SuperKingofBros#RKBro#WWERaw pic.twitter.com/G2FG0b9lfr— WWE (@WWE) August 10, 2021ऐसा लग रहा था कि SummerSlam 2021 में रिडल, रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, ऑर्टन के रिडल को धोखा देने की वजह से इस मैच के होने की संभावना काफी कम हो गई है।इसी के साथ आर-के-ब्रो स्टोरीलाइन को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। यह देखना रोचक होगा कि सचमुच इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी टूट चुकी है या फिर Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस का सामना करने के लिए ये दोनों सुपरस्टार्स साथ आएंगे।