हाल ही में खबरें सामने आयी कि SmackDown स्टार मैंडी रोज़ को WWE ने Raw में ड्राफ्ट कर दिया है। हर एक फैन के लिए बड़ा सरप्राइज था क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि मैंडी रोज़ अचानक से Raw रोस्टर की सदस्य बन जाएगी। WWE इसे एक स्टोरीलाइन की तरह दिखा रहा है, जहां द मिज़ के कहने पर रोज़ को Raw में भेज दिया गया है।अब मैंडी रोज़ Raw पर आ गयी है। ऐसे में आने वाले समय में कुछ और ट्रेड देखने को मिल सकते हैं जहां Raw के कुछ सुपरस्टार्स SmackDown में जाते हुए भी नजर आ सकते हैं। साथ ही WWE इन चीज़ों की सुचना अपने सोशल मीडिया पर देते हुए नजर आ सकता है। इस समय Raw में कुछ स्टार्स है, जिनका सही तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है।pic.twitter.com/4DsgmZd5KQ— Mandy (@WWE_MandyRose) September 12, 2020ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE में नजर नहीं आएंगेऐसे में शायद उन्हें ब्लू ब्रांड में अच्छी बुकिंग मिल सकती हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो Raw से जल्द ही SmackDown रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं।5- SmackDown में वाइकिंग रेडर्स की एंट्री हो View this post on Instagram Bringing the thunder to #WWEThunderdome #vikingraiders #wwe #wwenxt #wweraw @bobbylashley #jointheraid A post shared by Raymond Rowe (@erik_wwe) on Sep 8, 2020 at 1:01pm PDTइस समय SmackDown में टैग टीम जोड़ियों की काफी ज्यादा कमी है। ब्लू ब्रांड की दो मुख्य टैग टीम जोड़ी गायब है। न्यू डे के सदस्य अभी चोटिल है। साथ ही जिमी उसो भी चोटिल है और फॉर्गोटन संस् महीनों से नजर नहीं आए हैं।ऐसे में Smackdown में टैग टीम जोड़ियों की कमी है। वाइकिंग रेडर्स एक जबरदस्त टैग टीम है लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें कोई अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिली है। ऐसे में WWE ब्लू ब्रांड के टैग टीम डिवीजन को मजबूत करने के लिए रेडर्स को SmackDown में भेज सकता है।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर ही रोमन रेंस को हराकर अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे