रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया था। अब WWE की अगली राह Raw होगी। Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रह सकता है। WWE ने अबतक Raw के लिए बड़ी घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद रेड ब्रांड के इस एपिसोड से काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। ऐज, रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, हर्ट बिजनेस, शार्लेट फ्लेयर समेत कई बड़े सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं।EDGE HAS DONE IT!The Rated-R Superstar eliminates Randy Orton to win his second #RoyalRumble match pic.twitter.com/rFksWzkCxD— Bleacher Report (@BleacherReport) February 1, 2021ये भी पढ़ें:- WWE विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टअगर WWE को Raw का एपिसोड बेहतर और रोचक बनाना है तो उन्हें कुछ सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे जरूर ही फैंस को Raw का एपिसोड जरूर ही पसंद आएगा। इसलिए हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Royal Rumble के बाद Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- Raw में बुकर टी और बैड बनी मिलकर द मिज़ और जॉन मॉरिसन की बुरी हालत कर देंbooker t and bad bunny is one of the most hilarious and most random image i have ever seen in a long time pic.twitter.com/xOES9IA0PD— 🤍 J BLACCHAND 🦾 (@blaccmass) February 1, 2021Royal Rumble में बुकर टी और बैड बनी ने मिलकर साथ में परफॉर्म किया था। इस दौरान उनका एक शानदार सॉन्ग देखने को मिला था। इसके बाद बैकस्टेज द मिज़ और जॉन मॉरिसन की बैड बनी और बुकर टी के साथ थोड़ी अनबन देखने को मिली थी। खैर, द मिज़ ने एंट्री करते हुए स्टेज एरिया पर मौजूद बैड बनी के सामान की तोड़-फोड़ कर दी।ये भी पढ़ें:- ऐज के बचपन के दोस्त और WWE दिग्गज ने Royal Rumble में 7 साल बाद की वापसी, बीच रिंग में दोनों के छलके आंसूइसके साथ ही प्रसिद्ध रैपर ने द मिज़ और जॉन मॉरिसन पर Royal Rumble मैच के दौरान आकर टॉप रोप से डाइव भी लगाई थी। इस सैगमेंट से एक छोटी स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती हैं। Raw में बनी और बुकर टी मिलकर द मिज़ और जॉन मॉरिसन पर हमला कर सकते हैं। अगर वो Raw में आते हैं तो ये बड़ा सरप्राइज होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।