WWE में रेसलिंग की तरह ही स्टोरीलाइंस और कैरेक्टर्स पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है। WWE में रिंग के अंदर कई सारे सुपरस्टार्स अच्छे मैच देते हैं लेकिन जिन सुपरस्टार्स के पास कैरेक्टर और अच्छी स्टोरीलाइन होती है, उन्हें ही सफलता मिलती है। WWE में काफी सारे सुपरस्टार्स ने अपने साथ मैनेजर्स को रखा है।😍 THE IT COUPLE IS HERE 🤩#WWERaw @mikethemiz @MaryseMizanin pic.twitter.com/EILyRgbtrW— WWE (@WWE) April 20, 2021ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीतमौजूदा समय में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले समेत कई सारे सुपरस्टार्स के मैनेजर्स मौजूद है। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने अपने जीवनसाथी के साथ टेलीविजन पर काम किया है। कई मौकों पर उन कपल्स ने साथ में रेसलिंग भी की है। इसलिए इस आर्टिकल में हम असल जीवन के 5 कपल्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने WWE में साथ काम किया है।5- पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ और मरीस View this post on Instagram A post shared by Maryse Mizanin (@marysemizanin)पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ और उनकी पत्नी मरीस ने WWE में एक-साथ काम किया है। दोनों ने WWE में अपने-अपने डिवीजन की टॉप चैंपियनशिप जीती है। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी पसंद किये जाते हैं और इस वजह से उनका Miz & Mrs नाम का एक शो भी मौजूद है। 2014 में उनकी शादी हुई थी। मरीस ने रेसलिंग से दूर होने के सालों बाद अपने पति की मैनेजर के रूप में काम किया।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाइस दौरान मिज़ को जबरदस्त सफलता भी मिली थी। उन्होंने WrestleMania 33 में एक बड़ा मिक्स्ड टैग टीम मैच लड़ा था। इस दौरान उनका सामना जॉन सीना और निकी बैला से देखने को मिला था। मैच में भले ही उनकी हार हुई लेकिन दोनों ने सभी का ध्यान खींचा था। फैंस के बीच यह जोड़ी काफी कम समय में सफल हो गई थी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!