3- ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन
Ad
Ad
ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन को WWE में जबरदस्त सफलता मिली है। उन्होंने WWE में सालों तक साथ काम किया है और कई बार वो रिंग में दिखाई दे चुके हैं। उन्होंने 2003 में शादी की थी। खैर, ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने रिंग में एक-दूसरे के साथ और खिलाफ मैच भी लड़े हैं।
ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन ने WrestleMania 34 में साथ टीम बनाकर रोंडा राउजी और WWE दिग्गज कर्ट एंगल का सामना किया था। उन्हें जरूर हार मिली थी लेकिन दोनों ने बतौर टैग टीम शानदार काम किया था। इसके अलावा भी वो कई सारी स्टोरीलाइंस में साथ दिखाई दे चुके हैं।
Edited by Ujjaval Palanpure