काफी लंबे समय तक इंतजार करने के बाद द फीन्ड 'ब्रे वायट' (The Fiend 'Bray Wyatt') की WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी में वापसी होते हुए देखने को मिली। हालांकि, वापसी के बाद द फीन्ड का लुक पूरी तरह बदल चुका है और जले हुए मास्क के साथ वह पहले से कई ज्यादा डरावने लग रहे हैं। आपको बता दें, द फीन्ड की वापसी Fastlane 2021 में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) vs रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के इंटरजेंडर मैच के दौरान देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE Fastlane 2021 में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजरइस मैच की शुरूआत होते ही एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन के साथ माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया और ऑर्टन इस बात से बिल्कुल अनजान थे कि जल्द ही फीन्ड की वापसी होने वाली है। यही कारण है कि द फीन्ड को वापसी करते देखकर ऑर्टन काफी हैरान और डरे हुए लग रहे थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द फीन्ड ने WWE Fastlane 2021 में वापसी की।5- द फीन्ड WWE Fastlane 2021 में वापसी करने से पहले लंबे वक्त तक स्क्रीन से गायब थेOut of the ashes ... THE FIEND HAS EMERGED?! #WWEFastlane pic.twitter.com/eu0jfo031V— WWE (@WWE) March 22, 2021Fastlane 2021 में वापसी करने से पहले द फीन्ड आखिरी बार WWE TLC 2020 पीपीवी में नजर आए थे जहां रैंडी ऑर्टन ने उन्हें जला दिया था। ऑर्टन द्वारा जलाए जाने के बाद द फीन्ड का स्क्रीन से दूर रहना बनता था लेकिन फीन्ड का करीब 3 महीने तक WWE टेलीविजन से दूर रहना काफी लंबा समय था।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस की Fastlane में हुई बुरी तरह पिटाई, सबसे बड़े दुश्मन की मदद से अंत में मुश्किल से जीता मैचयही कारण है कि द फीन्ड की वापसी कराने का फैसला किया गया और कुछ फैंस भी फीन्ड के लंबे वक्त से टेलीविजन से दूर रहने से खुश नहीं थे। अब जबकि, द फीन्ड की वापसी हो चुकी है इसलिए यह देखना रोचक होगा कि आने वाले हफ्तों में वह रेड ब्रांड में क्या करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।