खुद को साबित करने का मौका
क्राउन ज्वेल में फीन्ड की जीत और सैथ रॉलिंस का हार का सभी फैंस गवाह बने। फीन्ड को स्मैकडाउन का हिस्सा थे ही जिसके बाद लैसनर ने रॉ का हाथ थामा। लैसनर और रे मिस्टीरियो की कहानी चल ही है। जिसके बाद रॉ में सैथ रॉलिंस ने साफ किया कि उनके लिए कुछ नहीं बचा है। ना ही कोई कहानी और ना ही प्लान , तभी ट्रिपल एच ने उन्हें उनके साथ जुड़ने का मौका दिया था लेकिन रॉलिंस ने रॉ का साथ नहीं छोड़ी।
अब रॉलिंस के पास मौका है कि रॉ का कप्तान बनकर टीम को जीत दिलावाए और खुद के लिए कोई स्टोरीलाइन तैयार करे। उम्मीद है कि सर्वाइवर सीरीज की रेड ब्रांड की जीत हो और फिर सैथ रॉलिंस को नई कहानी मिले।
रॉ के मेन रोस्टर में फेन बने रहने के लिए
सैथ रॉलिंस भले ही फीन्ड के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप को गंवा बैठे हैं और वो टाइटल अब स्मैकडाउन का हिस्सा है। ये बात सच है कि सैथ रॉलिंस रॉ के फेस हैं और उन्हें अब फैंस विलन नहीं बनना चाहते हैं। रॉलिंस को कैप्टन इसलिए बनाया गया है कि वो अपना करियर रॉ में फेस बनकर ही आगे बढ़ाए।