WWE के मालिक विंस मैकमैहन ने सभी को हैरान कर दिया जब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट में एक ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी, कि अगले रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस मौजूद होने वाले हैं। यह जानकर रोमन रेंस के सभी फैंस काफी खुश हो चुके हैं, और अब वे सभी बेसब्री से अगले सप्ताह के मंडे नाइट रॉ के शो का इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो रोमन रेंस की वापसी के पीछे WWE का उद्देश्य काफी बड़ा होगा, जिसके बारे में हमें आगामी रॉ के एपिसोड में पता लग जाएगा।
भले ही रोमन रेंस अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं और वह शायद ही मंडे नाइट रॉ के दौरान किसी फाइट का हिस्सा बनते हुए नजर आए, लेकिन तब भी अगले रॉ के एपिसोड की टिकट एक भी नहीं बचने वाली। तो आइए जान लेते हैं उन 5 महत्वपूर्ण कारणों के बारे में जो WWE द्वारा रोमन रेंस की वापसी के पीछे छिपे हो सकते हैं।
#5 यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए अच्छी फिउड तैयार करना
रॉयल रंबल जीतने के बाद रोमन रेंस के पूर्व टैग टीम पार्टनर सैथ रॉलिंस का मुकाबला रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है। ब्रॉक लैसनर काफी बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं, जिन्हें काफी कम रैसलर ही हरा सके हैं और इन रैसलर में एक नाम रोमन रेंस का भी है।
WWE यह अवश्य चाहेगी कि रैसलमेनिया में होने वाले इस मैन इवेंट के मैच के लिए स्टोरी लाइन काफी अच्छी तैयार हो। इसलिए वे रोमन रेंस को इस स्टोरी लाइन का हिस्सा बनाना चाहती है और इस दौरान रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर के बारे में बात कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं