रेसलिंग ऑब्ज़र्वर न्यूज़लैटर के अनुसार ऐसा हो सकता है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) जल्द ही एक और सुपरस्टार शेक-अप कर सकता है। ड्राफ्ट के ऊपर रिपोर्ट का क्या कहना था कि अभी WWE रॉ और स्मैकडाउन में रोस्टर को बनाने के लिए एक नए ड्राफ्ट को लाया गया है। यह बताया जा रहा है कि वह कुछ ज्यादा बड़े बदलाव नहीं करेंगे। लेकिन अभी विंस हैं इसलिए सब शांत रखा जा रहा है। कुछ भी तय होने के बाद सबसे पहले USA और FOX नेटवर्क को पता लगेगा।
तो आइए जानते हैं किन 5 वजहों से WWE ने ऐसा करने का विचार किया है।
यह भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें गलती से बड़ा पुश मिला और 2 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने खुद पुश दिया
#5 वाइल्ड कार्ड नियम का अंत
इस साल का सुपरस्टार शेकअप ज्यादा असरदार नहीं रहा। विंस मैकमैहन ने मंडे नाइट रॉ में वाइल्ड कार्ड नियम की घोषणा की। नियम में कहा गया है कि रॉ या स्मैकडाउन में से कोई भी सुपरस्टार एक रात के लिए ब्रांड लाइन्स से बाहर होकर मैच में लड़ने के लिए बुलाया जा सकता है। इनकी संख्या सीमित रखी गयी थी और इस नियम को तोड़ने से रेसलर्स के ऊपर जुर्माना लग सकता था।
नए नियम के हिसाब से हम देखते हैं कि सुपरस्टार्स उन शोज़ पर भी दिखाई देते हैं जिनका वह हिस्सा नहीं हैं। जैसे दो महीने पहले सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन लाइव में डेनियल ब्रायन के खिलाफ मैच लड़कर चले गए थे। अब वाइल्ड कार्ड रूल ज्यादा इस्तेमाल में नही लाया जाता है लेकिन ये पूरी तरह से बंद नही हुआ है। यह ड्राफ्ट अगर WWE में लाया गया तो वाइल्ड कार्ड रूल पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। सुपरस्टार्स फिर अपने ही ब्रांड तक सीमित रहेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं