4- रेटिंग्स गिरने के पीछे गहरे राज़
WWE की लगातार गिर रही व्यूअरशिप के लिए यदि किन्हीं चुनिंदा सुपरस्टार्स को दोष दिया जाता है तो यह पूर्णतः गलत होगा। रॉ और स्मैकडाउन की रेटिंग्स लगातार गिर रही है और इसका सबसे बड़ा कारण WWE के प्लान्स है।
व्यूअरशिप में गिरावट के लिए AEW भी अभी पूरी तरह जिम्मेदार नहीं है क्योंकि साप्ताहिक शोज़ तो अभी शुरू ही नहीं हुए हैं। सच्चाई यह है कि मैकमैहन फैमिली दबाव झेल नहीं पा रही है और इसी कारण गलत फैसले भी लिए जा रहे हैं।
WWE रोस्टर टैलेंटेड है इसमें कोई दो राय नहीं हैं, लेकिन किसे बड़ा पुश मिलना चाहिए और किसे नहीं, कंपनी की इस तरह की रणनीतियां विफल हो रही हैं। डस्टिन रोड्स की ही बात करे तो वो WWE में एक लोअर-मिड कार्ड सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे थे और AEW में रोड्स ही सबसे बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 3 चीजें जिनमें सुधार लाने से WWE को AEW पर जीत मिल सकती है